Jaipur Rural Lok Sabha: लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी देशभर के हर राज्य में पहुंच कर प्रचार कर रहे हैं। वह मंगलवार को राजस्थान की जयपुर ग्रामीण लोकसभा के कोटपुतली इलाके में पहुंचे। अपने भाषण के दौरान कांग्रेस पार्टी की आलोचना करते हुए पीएम ने कहा–“कांग्रेस अपने परिवार को देश से बड़ा मानती है और आजादी के बाद भारत की गरीबी के लिए कांग्रेस ही जिम्मेदार है।” पीएम ने इस दौरान कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव विकसित राजस्थान और विकसित भारत के संकल्प का चुनाव है।
पीएम मोदी के भाषण की 5 बड़ी बातें
- पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कह–‘रजस्थान का सिर्फ एक नारा है कि 4 जून को 400 पार! 2014 में राजस्थान ने BJP को 25 की 25 सीटें दी थी। राजस्थान ने 2019 में भी NDA को 25 की 25 सीटें दी थी। अब 2024 में भी राजस्थान NDA को 25 की 25 सीटें देने का फैसला कर चुका है।’
- पीएम मोदी ने अपनी सरकार के कार्यकाल का ज़िक्र करते हुए कहा–‘कल ही भारत ने रक्षा निर्यात में नया रिकॉर्ड बनाया है। आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है, जब भारत ने 21 हजार करोड़ रुपये का रक्षा सामान निर्यात किया है। भारत आज 80 से ज्यादा देशों को Made in India हथियार बेचता है। इसलिए मैं फिर कहूंगा – नीयत सही, तो नतीजे सही।’
- पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा–‘आजादी के 7 दशकों तक देश में गरीबी रही, कांग्रेस की वजह से। भारत को नई टेक्नोलॉजी, रक्षा सामान के लिए दूसरे देशों की ओर देखना पड़ता था, कांग्रेस की वजह से। कांग्रेस ने कभी हमारी सेना को आत्मनिर्भर नहीं होने दिया। कांग्रेस के समय में भारत की पहचान दुनिया के सबसे बड़े हथियार आयात करने वाले देश की थी। आज भाजपा सरकार के समय भारत की पहचान हथियार निर्यात करने वाले देश के तौर पर बन रही है।’
- पीएम ने एक बार फिर परिवारवाद का जिक्र किया और कहा–‘मैं परिवारवादी पार्टियों और उनके भ्रष्टाचार पर सवाल उठाता हूं। इसलिए मैं उनके निशाने पर हूं। वो मुझे गालियां देते हैं और कहते हैं कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। मेरे लिए तो आप ही मेरा परिवार हैं। मेरा भारत, मेरा परिवार है।’
- पीएम ने कहा–‘2024 के इस चुनाव में देश की सियासत फिर 2 खेमों में बंटी नजर आ रही है। एक तरफ राष्ट्र प्रथम का संकल्प लेकर चलने वाली भाजपा है, तो दूसरी तरफ देश को लूटने के मौके तलाशने वाली कांग्रेस पार्टी है। आज एक ओर देश को परिवार मानने वाली भाजपा है, तो दूसरी ओर अपने परिवार को देश से बड़ा मानने वाली कांग्रेस है।’