Haryana Lok Sabha Chunav: लोकसभा चुनाव के 4 चरणों का मतदान हो चुका है अब 3 चरणों पर वोटिंग बची है। हरियाणा में 25 मई को 10 सीटों पर एक साथ मतदान होगा। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों की इन सीटों पर खास नजर है और कुछ क्षेत्रीय पार्टियां भी मैदान में दिखाई दे रही हैं। बात करें बीजेपी की तो पीएम मोदी 18 मई से हरियाणा में प्रचार अभियान शुरू कर रहे हैं और बीजेपी के नेताओं का मानना है कि पीएम की रैलियों के बाद प्रदेश का माहौल बदल जाएगा।
हरियाणा का कैसा है माहौल?
किसान आंदोलन के चलते ऐसा माना जा रहा है कि हरियाणा में इस बार बीजेपी को काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर बात जाट वोटर की हो रही है और चुनावी विश्लेषक मानते हैं कि बीजेपी के हाथ से जाट मतदाता बड़ी संख्या में इस बार खिसक सकते हैं।
जानकारी यह है कि बीजेपी हरियाणा में पीएम मोदी की चार रैलियों को कामयाब बनाने पर फोकस कर रही है। पीएम प्रचार की शुरुआत सोनीपत से करने वाले हैं। यहां से पार्टी तीन लोकसभा (सोनीपत, रोहतक और करनाल) को साधने की कोशिश कर रही है।
क्या रहेगा पीएम का शेड्यूल?
पीएम मोदी 18 मई को सोनीपत में रैली के बाद 23 मई को भिवानी महेंद्रगढ़ में एक सभा करेंगे। वह यहां पार्टी के उम्मीदवार चौधरी धर्मवीर के लिए वोट मांगेंगे। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी नेताओं ने पीएम से हरियाणा में दो और रैलियां करने की मांग की है, लेकिन इनका स्थान और वक़्त अभी तय नहीं हुआ है। ये अंबाला, हिसार, सिरसा कहीं भी हो सकती है।
हरियाणा में किसानों का गुस्सा
हरियाणा में पिछले हफ्ते गुस्साए किसानों ने भाजपा के सोनीपत उम्मीदवार मोहन लाल बडोली की रैली को रोक दिया था। जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा था। इसके अलावा बीजेपी के एक और उम्मीदवार अशोक तंवर (सिरसा), रणजीत चौटाला (हिसार), अरविंद शर्मा (रोहतक), और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (करनाल) को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा है। ऐसे में बीजेपी हरियाणा में चुनाव को लेकर खास प्लानिंग कर रही है।