Lok Sabha Elections 2019: गोरखपुर लोकसभा सीट से उप चुनाव हार चुकी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस बार फिल्म स्टार रवि किशन को मैदान में उतारा है। चुनावी नामांकन भरने के बाद से वह क्षेत्र में लगातार चुनावी सभाएं और रैलियां करने में व्यस्त हैं। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने एक टीवी चैनल से बातचीत में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खूब तारीफ करते हुए क्षेत्र से गठबंधन उम्मीदवार के खिलाफ जमकर निशाना साधा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विपक्ष वाले बौरा गए हैं और अपने पैर का अंगूठा चबा रहे हैं।

दरअसल TV9 भारतवर्ष के रिपोर्टर ने उनकी डिग्री को लेकर विपक्ष द्वारा सवाल उठाए जाने पर सवाल पूछा था। इसपर रवि किशन ने कहा, ‘जब सामने वाले की हार होती है तो वो अपने पैर का अंगूठा चबाने लगता है। ये सब (विपक्ष) बौरा गए हैं। भोजपुरी में कहावत हैं बौरा गए हैं। हमने खुद देखा कि विरोधी का प्रत्याशी अपने नाखुन से बाल खुजा रहा था। विपक्षी पागल हो चुके हैं। चूंकि उन्होंने झूठ की राजनीति की। जाति की राजनीति की। इसलिए इनका (विपक्ष) विनाश होना तय है। जात-पात पर शोषण हुआ। इसलिए मेरे खिलाफ फर्जीवाड़ा किया गया।’

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘बसपा-सपा-कांग्रेस ने अपने समाज को कभी बिजली, सड़क, रोजगार नहीं दिया। चीनी मिलों को तो मायावती ने अपने शासनकाल में बेच दिया था। हालांकि अब यहां एम्य बनाया गया, सड़कों का जाल बिछा दिया गया। आठ जहाज की सेवाएं शुरू की गई हैं।’

साल 2014 में कांग्रेस के टिकट पर जौनपुर से चुनाव लड़ने और अब भाजपा में शामिल होने पर रवि किशन ने कहा, ‘जीवन में गलतियां सबसे होती हैं। हर चीज का एक समय होता है। गृह जब साथ होते हैं तो हर चीज समय पर ही मिलती है।’ भोजपुरी स्टार ने आगे कहा, ‘सही समय आता है, सही गृह आता है तो हम आ जाते हैं।’ बता दें कि गोरखपुर में चुनाव के सातवें चरण के तहत 19 मई को मतदान होना है।

रवि किशन ने भाजपा आलाकमान की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी और योगी ने सारी योजनाएं लागू की। ग्रामीणों तक सुविधाएं पहुंचाई गई। उन्होंने दावा किया कि अपने चुनाव क्षेत्र में उन्हें वोट मांगने की जरुरत ही नहीं पड़ रही, चूंकि क्षेत्र में उनके बोलने से पहले ही जनता चिल्लाने लगती है, मोदी-मोदी के नारे लगाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी की प्रति जनता की इतनी उत्तेजना उन्होंने जिंदगी में पहले किसी नेता के लिए नहीं देखी।

यहां देखें वीडियो-