Lok Sabha Election 2019 से पहले सियासी गलियारों में तीखे बयानों का सिलसिला तेज हो गया है। ताजा बयान त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने दिया है। उन्होंने बुधवार (20 मार्च) को विपक्षी नेताओं को गद्दार बता दिया। देब ने कहा, कांग्रेस गद्दारों की पार्टी और शैतानों का झुंड करार दिया है। उनका यह बयान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के त्रिपुरा दौरे के बाद सामने आया है। इससे पहले भी कई बयानों के लिए सुर्खियां बटोर चुके देब इस बार भी जमकर चर्चाओं में हैं।

National Hindi News Today Live: CRPF के जवान ने की 3 साथियों की हत्या, फिर खुद को भी मार ली गोली

बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के बीच पहले हुए गठबंधन को ‘अपवित्र’ करार दिया। उन्होंने कहा कि इसी अपवित्र गठबंधन की वजह से त्रिपुरा में 25 साल तक वाम मोर्चे की सरकार रही। देब ने कहा, ‘हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से जब राज्य को वामपंथी शासन से मुक्त कराया है तो वे यहां क्यों आ रहे हैं? ये लोग शैतानों के झुंड हैं। ये लोग सिर्फ सफलता का फल खाने आते हैं।’ उनका इशारा राहुल गांधी की तरफ था जिन्होंने त्रिपुरा की राजधानी अगरतला के पास एक जनसभा को संबोधित किया था।

 

उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग की तरफ से किए गए तारीखों के ऐलान के मुताबिक त्रिपुरा में 11 अप्रैल और 18 अप्रैल को दो चरणों में मतदान होगा। राज्य में लंबे समय से वाम मोर्चे का कब्जा रहा है पिछले लोकसभा चुनाव में यहां की दोनों सीटों पर सीपीएम ने ही जीत दर्ज की थी। हालांकि विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सरकार बनाई थी।