Lok Sabha Election 2019 की जंग अब चरम पर है और सियासी गलियारों में हलचल भी तेज होती जा रही है। बिहार में लालू परिवार में एक बार फिर घमासान की खबर आई है। लंबे समय से परिवार से नाराज चल रहे राष्ट्रीय जनता दल के नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने फेसबुक और ट्विटर पर एक पोस्ट में बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने शायराना अंदाज में अपने करीबी लोगों पर तंज भी कसा है।
National Hindi News Today LIVE: पढ़ें आज के बड़े अपडेट्स
Bihar: Tej Pratap Yadav tweets that he has resigned as Chief of RJD's Student Wing pic.twitter.com/rNN6mvrf0p
— ANI (@ANI) March 28, 2019
ये है तेज प्रताप की पोस्टः बिहार में महागठबंधन सरकार के दौरान स्वास्थ्य मंत्री रहे तेज प्रताप ने लिखा, ‘मैं छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक के पद से इस्तीफा दे रहा हूं। नादान हैं वो लोग जो मुझे नादान समझते हैं। कौन कितना पानी में है सबकी है खबर मुझे।’ उल्लेखनीय है कि वे कई बार पार्टी नेताओं की तरफ से खुद को निशाना बनाने की शिकायत कर चुके हैं। लंबे समय से वे घर से दूर हैं और पटना में अलग बंगले में रह रहे हैं। तलाक की अर्जी लगाए जाने के बाद से ही उनकी परिजनों से तकरार चल रही है।
क्यों दिया इस्तीफा? माना जा रहा है कि तेज प्रताप ने अपने समर्थकों के लिए लोकसभा चुनाव का टिकट मांगा था। वे शिवहर से अंगेश सिंह और जहानाबाद से चंद्र प्रकाश को टिकट दिलाना चाहते थे। माना जा रहा है कि उन्होंने दबाव बढ़ाने के लिए ही इस्तीफा दिया है। तेज प्रताप का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में तेजस्वी से बात की थी और दोनों के बीच सहमति भी बनी थी। इस्तीफे के ऐलान से पहले वे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाले थे लेकिन बाद में उन्होंने इसे टाल दिया।
