तमिलनाडु में 232 और केरल में 140 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार (16 मई) को हुए मतदान में क्रमश 69 प्रतिशत और 71 प्रतिशत अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि तमिलनाडु में चुनाव शांतिपूर्ण रहा जहां 5. 82 करोड़ मतदाताओं के 69.19 प्रतिशत ने वोट डाला। उन्होंने बताया कि 2011 के विधानसभा चुनावों में ये आंकड़े 78.12 प्रतिशत थे और 2014 के लोकसभा चुनाव में 73. 85 प्रतिशत मतदान हुआ था।
उन्होंने बताया कि राज्य के आठ जिलों में बारिश होने के बावजूद बड़ी तादाद में मतदाता वोट डालने पहुंचे। दिन के वक्त बाद में मौसम बेहतर हो गया। केरल में शाम छह बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 71 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। साल 2011 में यह आंकड़ा 75. 12 प्रतिशत और 2014 के लोकसभा चुनाव में यह 74. 02 प्रतिशत था। पुडुचेरी में शाम छह बजे तक 71 प्रतिशत मतदान हुआ जो 2011 के विधानसभा चुनाव में 75. 12 प्रतिशत था। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में यह 74. 02 प्रतिशत दर्ज किया गया था।
उन्होंने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण रहा और हिंसा की किसी बड़ी घटना का कोई समाचार नहीं है। लाखोनी ने कहा कि तूथुकुडी, कांचीपुरम और विरिदुनगर में जिन तीन गांवों ने चुनावों का बहिष्कार किया था, केन्द्रीय पर्यवेक्षक और स्थानीय अधिकारी उनके साथ बातचीत कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि ये लोग मतदान करेंगे।
Tamil Nadu: DMK president M. Karunanidhi casts his vote at a polling booth in Gopalapuram in Chennai. pic.twitter.com/2Fv6qp8OES
— ANI (@ANI_news) 16 May 2016
LIVE UPDATES
3 बजे तक तमिलनाडु में 63.7 और केरल में 50.2 प्रतिशत वोटिंग हुई।
50.2 % voters turnout recorded till 3 PM in #KeralaPolls2016
— ANI (@ANI) May 16, 2016
63.7% voters turnout recorded till 3 PM in #TamilNaduElection
— ANI (@ANI) May 16, 2016
1 बजे तक तमिलनाडु में 42.1 प्रतिशत और केरल में 45 प्रतिशत वोट पड़े।
42.1% voters turnout recorded till 1 PM in #TamilNaduElection, 45 % voters turnout recorded till 1 PM in #KeralaPolls2016 .
— ANI (@ANI) May 16, 2016
वहीं, वोट डालने के बाद सीएम चांडी ने पीएम नरेंद्र मोदी के उस बयान की निंदा की जिसमें उन्होंने केरल की सोमालिया से तुलना की थी। चांडी ने कहा, ‘इस तुलना को लोगों ने अपनी और राज्य के अपमान की तरह लिया है।’
People will treat this as an insult to the state & the people: CM Chandy on comparison of Kerala with Somalia by PM pic.twitter.com/aJE6WXW8iV
— ANI (@ANI) May 16, 2016
वहीं उन्होंने आगे बताया कि ह्यूमन डेवेलपमेंट इंडेक्स में केरल गुजरात से आगे है।
Kerala accordn to HDI stands first in India &we're front compared to Gujarat: CM Chandy on Kerala-Somalia comparison pic.twitter.com/xObtOofa7Q
— ANI (@ANI) May 16, 2016
कांग्रेस नेता शशि थरूर भी वोट डालने पहुंचे।
Congress leader Shashi Tharoor casts his vote at a polling booth in Thiruvananthapuram pic.twitter.com/n2afOcOJ6R
— ANI (@ANI) May 16, 2016
बीजेपी पार्टी के केंडिडेट श्रीशंत ने कोच्ची में वोट डाला।
S Sreesanth, the BJP candidate in Thiruvananthapuram, casts his vote at a polling booth in Kochi,Kerala pic.twitter.com/VjJaRACTMp
— ANI (@ANI) May 16, 2016
केरल के सीएम ओमान चांडी ने वोट डालने से पहले मीडिया से बात की।
Kerala Assembly elections underway: CM Oommen Chandy after casting his vote at a polling booth in Kottayam. pic.twitter.com/jWgtI2rJ9L
— ANI (@ANI) May 16, 2016
सीनियर सिटीजन की मदद के लिए स्वंयसेवक भी लगाए गए हैं।
#TamilNaduElection: Volunteers assist senior citizens who arrive at a polling booth in Chennai to cast their vote. pic.twitter.com/9EXuQmtzPm
— ANI (@ANI) May 16, 2016
सीएम जयललिता वोट डालने के लिए चैन्नई के मॉरेस कॉलेज पहुंची।
#TamilNaduElection: CM Jayalalithaa casts her vote at Chennai's Stella Maris College pic.twitter.com/ssRvUZaWw3
— ANI (@ANI) May 16, 2016
सुपरस्टार रजनीकांत ने चेन्नई के स्टेला मैरिस कॉलेन में वोट डाला। उन्होंने कहा कि सबको वोट डालना चाहिए।
Read Also: Tamil Nadu Polls 2016: करुणानिधि को चुनाव आयोग का आदेश, Social Media पर बंद करें प्रचार
एम. करुणानिधि ने चेन्नई के गोपालपुरम में वोट डाला। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारी जीत की ज्यादा संभावना है।
कमल हासन, पूर्व रक्षामंत्री एके एंटनी ने वोट भी अपने मताधिकार को प्रयोग किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है।
तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में मतगणना 19 मई को होगी।
पश्चिम बंगाल और असम समेत इन राज्यों में पिछले दो महीने से प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार गर्मी में चुनाव प्रचार में जुटे हुए थे।
