तमिलनाडु में 232 और केरल में 140 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार (16 मई) को हुए मतदान में क्रमश 69 प्रतिशत और 71 प्रतिशत अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि तमिलनाडु में चुनाव शांतिपूर्ण रहा जहां 5. 82 करोड़ मतदाताओं के 69.19 प्रतिशत ने वोट डाला। उन्होंने बताया कि 2011 के विधानसभा चुनावों में ये आंकड़े 78.12 प्रतिशत थे और 2014 के लोकसभा चुनाव में 73. 85 प्रतिशत मतदान हुआ था।

उन्होंने बताया कि राज्य के आठ जिलों में बारिश होने के बावजूद बड़ी तादाद में मतदाता वोट डालने पहुंचे। दिन के वक्त बाद में मौसम बेहतर हो गया। केरल में शाम छह बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 71 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। साल 2011 में यह आंकड़ा 75. 12 प्रतिशत और 2014 के लोकसभा चुनाव में यह 74. 02 प्रतिशत था। पुडुचेरी में शाम छह बजे तक 71 प्रतिशत मतदान हुआ जो 2011 के विधानसभा चुनाव में 75. 12 प्रतिशत था। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में यह 74. 02 प्रतिशत दर्ज किया गया था।

उन्होंने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण रहा और हिंसा की किसी बड़ी घटना का कोई समाचार नहीं है। लाखोनी ने कहा कि तूथुकुडी, कांचीपुरम और विरिदुनगर में जिन तीन गांवों ने चुनावों का बहिष्कार किया था, केन्द्रीय पर्यवेक्षक और स्थानीय अधिकारी उनके साथ बातचीत कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि ये लोग मतदान करेंगे।

 

LIVE UPDATES

3 बजे तक तमिलनाडु में 63.7 और केरल में 50.2 प्रतिशत वोटिंग हुई।

1 बजे तक तमिलनाडु में 42.1 प्रतिशत और केरल में 45 प्रतिशत वोट पड़े।

 

वहीं, वोट डालने के बाद सीएम चांडी ने पीएम नरेंद्र मोदी के उस बयान की निंदा की जिसमें उन्होंने केरल की सोमालिया से तुलना की थी। चांडी ने कहा, ‘इस तुलना को लोगों ने अपनी और राज्य के अपमान की तरह लिया है।’

वहीं उन्होंने आगे बताया कि ह्यूमन डेवेलपमेंट इंडेक्स में केरल गुजरात से आगे है।

 

कांग्रेस नेता शशि थरूर भी वोट डालने पहुंचे।

 

बीजेपी पार्टी के केंडिडेट श्रीशंत ने कोच्ची में वोट डाला।

केरल के सीएम ओमान चांडी ने वोट डालने से पहले मीडिया से बात की।

सीनियर सिटीजन की मदद के लिए स्वंयसेवक भी लगाए गए हैं।

 

सीएम जयललिता वोट डालने के लिए चैन्नई के मॉरेस कॉलेज पहुंची।

 

सुपरस्टार रजनीकांत ने चेन्नई के स्टेला मैरिस कॉलेन में वोट डाला। उन्‍होंने कहा कि सबको वोट डालना चाहिए।

Read Also: Tamil Nadu Polls 2016: करुणानिधि को चुनाव आयोग का आदेश, Social Media पर बंद करें प्रचार

एम. करुणानिधि ने चेन्नई के गोपालपुरम में वोट डाला। इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि हमारी जीत की ज्यादा संभावना है।
कमल हासन, पूर्व रक्षामंत्री एके एंटनी ने वोट भी अपने मताधिकार को प्रयोग किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है।

तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में मतगणना 19 मई को होगी।

पश्चिम बंगाल और असम समेत इन राज्यों में पिछले दो महीने से प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार गर्मी में चुनाव प्रचार में जुटे हुए थे।