ICC World T20 के एक अहम मुकाबले में कोलकाता के ईडन गार्डंस पर शनिवार को पाकिस्तान ने भारत के सामने जीत केलिए 119 रनों का लक्ष्य रखा है। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा शोएब मलिक ने 26 रन बनाए, जबकि उमर अकमल 22 और अहमद शहजाद ने 25 रनों का योगदान दिया। मोहम्मद हाफिज 5 रन और सरफराज अहमद 8 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से नेहरा, बुमराह, रैना, जडेजा और पंड्या ने क्रमशः 1-1 विकेट हासिल किया।
18वां ओवर:
मोहम्मद हाफिज 5 रन और सरफराज अहमद 8 रन बनाकर नाबाद
आखिरी गेंद पर 1 रन के साथ ओवर खत्म
पांचवीं गेंद पर 1 रन
चौथी गेंद पर हाफिज के बल्ले से निकला 1 रन
तीसरी गेंद पर हाफिज के बल्ले से दो रन
पहली-दूसरी गेंद पर 1-1 रन
बुमराह अपना चौथा ओवर करते हुए
17वां ओवर:
17 ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान 5 विकेट खोकर 111 रन
आखिरी गेंद कोई रन नहीं
पांचवें गेंद पर सरफराज का चौका
चौथी गेंद पर हाफिज के बल्ले से एक रन
तीसरी गेंद पर सरफराज के बल्ले से एक रन
मोहमम्द हाफिज बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए
दूसरी गेंद पर शोएब मलिक 26 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे
पहली गेंद पर शोएब मलिक के बल्ले से दो रन
नेहरा अपना चौथा ओवर करते हुए
16वां ओवर:
16 ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान 4 विकेट खोकर 103 रन
आखिरी गेंद पर दो रन के साथ ओवर खत्म
सरफराज अहमद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए
5वीं गेंद पर उमर अकमल पवेलियन लौटे, जडेजा ने धोनी के हाथों कैच आउट कराया
चौथी गेंद पर शोएब मलिक के बल्ले से एक रन
तीसरी गेंद पर शोएब मलिक मे जड़ा चौका
दूसरी गेंद पर उमर अकमल के बल्ले से एक रन
पहली गेंद पर कोई रन नहीं
जडेजा अपना चौथा ओवर करते हुए
15वां ओवर:
शोएब मलिक 19 रन और उमर अकमल 20 रन बनाकर क्रीज पर
15 ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान 3 विकेट खोकर 95 रन
आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं
5वीं गेंद पर शोएब मलिक के बल्ले से चौका
चौथी गेंद पर शोएब मलिक के बल्ले से चौका
तीसरी गेंद पर अकमल के बल्ले से एक रन
दूसरे बॉल पर एक रन
दूसरी गेंद पर एक रन, नो बॉल
पहली गेंद पर एक रन
बुमराह अपना तीसरा ओवर करते हुए
14वां ओवर:
14 ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान 3 विकेट खोकर 82 रन
आखिरी गेंद पर उमर अकमल के बल्ले से छक्का
पांचवीं गेंद पर एक रन
चौथी गेंद पर शोएब मलिक के बल्ले से छक्का
तीसरा गेंद पर पंड्या ने शोएब मलिक को चौकाया, कोई रन नहीं
लगातार दो गेंदों पर 1-1 रन
हार्दिक पंड्या अपना दूसरा ओवर करते हुए
13वां ओवर:
शोएब मलिक 1 रन और उमर अकमल 12 रन बनाकर क्रीज पर
13 ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान 3 विकेट खोकर 67 रन
एक रन के साथ 13वां ओवर खत्म
चौथी-पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं, शोएब मलिक बल्लेबाजी पर
तीसरी गेंद पर अकमल ने एक रन चुराया
लगातार दो गेंदों पर कोई रन नहीं
नेहरा अपना तीसरा ओवर करते हुए
12वां ओवर:
12 ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान 3 विकेट खोकर 65 रन
आखिरी गेंद पर 5 रन के साथ ओवर खत्म
शोएब मलिक बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे
हार्दिक पंड्या की गेंद पर आफरीदी ने कोहली को कैच थमाया
पांचवें गेंद पर पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा, आफरीदी 8 रन बनाकर लौटे
चौथी गेंद पर कोई रन नहीं, आफरीदी बल्लेबाजी पर
तीसरी गेंद पर अकमल ने एक रन चुराया
दूसरी गेंद पर उमर अकमल के बल्ले से चौका
पहली गेंद पर एक रन
हार्दिक पंड्या ने की 12वें ओवर की शुरुआत
11वां ओवर:
11 ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान 2 विकेट खोकर 54 रन
पांचवें और आखिरी गेंद पर एक रन के साथ ओवर खत्म
तीसरी-चौथी गेंद पर कोई रन नहीं
दूसरी गेंद पर एक रन
पहली गेंद पर कोई रन नहीं
जडेजा ने की 11वें ओवर की शुरुआत
दसवां ओवर:
10 ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान 2 विकेट खोकर 51 रन
आखिरी गेंद पर एक रन के साथ ओवर खत्म
चौथी-पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं
तीसरी गेंद पर आफरीदी के बल्ले से फिर चौका
बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए उमर अकमल
दूसरी गेंद पर बुमराह ने शहजाद को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया
पहली गेंद पर अहमद शहजाद ने जड़ा चौका
बुमराह करेंगे शुरुआत
नौवां ओवर:
नौवें ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान 1 विकेट खोकर 42 रन
दूसरा ओवर करने आए जडेजा
आठवां ओवर:
आठवें ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान 1 विकेट खोकर 39 रन
आखिरी गेंद पर एक रन के साथ ओवर खत्म
पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं
शाहिद आफरीदी बल्लेबाजी के लिए उतरे
चौथे गेंद पर भारत को मिला पहला विकेट, शरजील खान 24 गेंद में 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे
तीसरी गेंद पर एक रन
दूसरी गेंद पर दो रन
पहली गेंद पर एक रन
गेंदबाजी के लिए आए रैना
सातवां ओवर:
सातवें ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान बिना कोई विकेट खोए 34 रन
आखिरी गेंद पर एक रन के साथ ओवर खत्म
पांचवीं गेंद पर एलबीडब्ल्यू की अपील, अंपायर ने नकारा
चौथी गेंद पर शहजाद के बल्ले से चौका
तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं
दूसरी गेंद पर एक रन
पहली गेंद पर कोई रन नहीं
रवींद्र जडेजा ने की सातवें ओवर की शुरुआत
छठा ओवर:
छठे ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान बिना कोई विकेट खोए 28 रन
आखिरी गेंद पर एक रन के साथ ओवर खत्म
पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं
दूसरी-तीसरी-चौथी गेंद पर एक रन
पहली गेंद पर कोई रन नहीं
अश्विन ने की गेंदबाजी
पांचवां ओवर:
पांचवें ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान बिना कोई विकेट खोए 24 रन
आखिरी गेंद पर चौके के साथ पावरप्ले खत्म
दूसरी-तीसरी-चौथी-पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं
पहली गेंद पर एक रन
जसप्रीत बुमराह ने की 5वें ओवर की शुरुआत
चौथा ओवर:
चौथे ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान बिना कोई विकेट खोए 18 रन
आखिरी गेंद पर एक रन के साथ ओवर खत्म
चौथी गेंद पर अहमद शहजाद का चौका
दूसरी-तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं
पहली गेंद पर एक रन
अश्विन ने की चौथे ओवर की शुरुआत
तीसरा ओवर:
तीसरे ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान बिना कोई विकेट खोए 12 रन
आखिरी गेंद पर शब्बीर का चौका
5 वीं गेंद पर एक रन
तीसरी-चौथी गेंद पर कोई रन नहीं
आशीष नेहरा के लगातार दो गेंदों पर दो रन
दूसरा ओवर:
दूसरे ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान 2 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 5 रन
छठी गेंद पर एक रन से ओवर खत्म
5वीं गेंद पर एक रन, शरजील 3 पर पहुंचे
पहली चार गेंदों पर एक भी रन नहीं
अश्विन दूसरे ओवर के लिए
पहला ओवर:
पहले ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान 1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 3 रन
5वें और आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं
चौथी गेंद पर एक रन की बदौलत शरजील दो के निजी स्कोर पर पहुंचे
तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं
दूसरी गेंद पर फिर एक रन
पहले गेंद पर एक रन से पाकिस्तान का खाता खुला
आशीष नेहरा ने की गेंदबाजी की शुरुआत
पाकिस्तान की ओर अहमद शहजाद और शरजील खान बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे