दिल्ली की आबकारी नीति मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ दर्ज एफआईआर में कारोबारी विजय नायर का नाम भी शामिल है। सीबीआई की छापेमारी के बीच विजय नायर के विदेश जाने की खबरों के बाद कहा जाने लगा कि वह विदेश भाग गए हैं। हालांकि, उन्होंने सफाई दी है कि किसी निजी काम से विदेश में हैं। विजय नायर कई कॉमेडियन और सोशल मीडिया के चर्चित लोगों से जुड़े हैं, जिसके बाद ये भी सीबीआई के रडार पर आ गए हैं।
सीबीआई को आशंका है कि दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को उदार बताते हुए सोशल मीडिया पर माहौल बनाने के लिए टूलकिट का भी इस्तेमाल किया गया है। विजय नायर को सीबीआई ने एफआईआर में आरोपी नंबर 5 बनाया है, वह ना तो कोई सरकारी अधिकारी हैं और ना ही किसी शराब कंपनी के मालिक। उन्हें मनीष सिसोदिया का करीबी बताया जा रहा है।
कौन हैं विजय नायर
विजय नायर ओनली मच लाउडर एंटरटेंटमेंट और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के मालिक हैं। उन पर आरोप है कि अरुण रामचंद्र पिल्लई नाम के एक शख्स ने आरोपी सरकारी अधिकारियों के लिए एक शराब कंपनी के मालिक से नायर के जरिए रिश्वत ली थी। शुक्रवार को मुंबई में उनके घर पर सीबीआई ने छापेमारी की, जिसमें कुछ और कंपनियों के नाम भी सामने आए हैं। इन कंपनियों से नायर अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं। इनमें वियर्डास कॉमेडी, मोटरसाउथ साइटर्स और रेबेलियन मैनेजमेंट शामिल हैं।
कंपनी रजिस्ट्रार की शुरुआती जांच से पता चला है कि नायर द्वारा स्थापित कुछ कंपनियों को रजिस्ट्री से हटा दिया गया है और उनकी डिटेल खंगाली जा रही है। ओनली मच लाउडर इवेंट कंपनी को साल 2006 में स्थापित किया गया था, जिसके दो डायरेक्टर थे, विजय स्वामीनाथन नायर और गिरीश माखनलाल तलवार। ओनली मच लाउडर डिजिटल प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड 2009 में और मदर्सवियर एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड 2010 में बनी, जिसके डायरेक्टर विजय नायर थे। विजय नायर का नाम कुछ गेमिंग कंपनियों से भी जुड़ा है।
बीजेपी का हमला, नायर का नाम लेते ही असहज हो गए थे सिसोदिया
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए दावा किया कि जब दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से उनके द्वारा बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में नायर के बारे में पूछ गया था, तो वो वह असहज हो गए थे।