कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के बीच बिहार में राशन के लिए इस्तेमाल किए जा रहे एक वाहन में विदेशी शराब की बोतलें मिलने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि जिस वाहन में विदेशी शराब मिली है वो बक्सर से कांग्रेस विधायक संजय कुमार तिवारी की है। बिहार में शराबबंदी लागू है और इसकी खरीद और ब्रिकी अपराध है। मामला संज्ञान में आने पर कांग्रेस विधायक ने दावा किया कि ‘मेरी कार का इस्तेमाल राशन बांटने के लिए किया जाता है। आज (बुधवार) मैं जगदीशपुर में राशन बांटने गया था।’
विधायक ने आगे कहा कि मुझे आश्चर्य है कि मेरी गाड़ी सिमरी तक कैसे पहुंची। मेरी अभी उन वर्कर्स से बात नहीं हुई है जो राशन बांटने गए थे। इसी बीच पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है। बक्सर के एसपी उपेंद्र नाथ शर्मा ने कहा चार लोगों को पकड़ा है। वाहन एप से जांच में पता चला कि गाड़ी विधायक की है। अब हम इन चार लोगों और और कार मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर रहे हैं।
Rajasthan Coronavirus LIVE Updates
बिहार में देशी और विदेशी शराब की ब्रिकी और खरीद प्रतिबंध है। बिहार की तरह गुजरात, नागालैंड और मिजोरम में भी शराबबंदी लागू है। सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार ने पूर्व में देसी और मसालेदार शराब पर बैन लगाया था, जिसके बाद विदेशी शराब को भी इस श्रेणी में शामिल कर लिया गया।
उल्लेखनीय है कि अभी ये प्रदेश घातक कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है। जहां संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 80 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 953 हो गई है। प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के संदिग्ध 39149 कोरोना नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस संक्रमण के 386 मरीज ठीक हुए हैं।