Kannauj के कसावा चौकी क्षेत्र के नगला तालपार में शटडाउन लेकर पोल पर तार जोड़ रहे एक बिजलीकर्मी की करंट लगने से मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उन्होंने बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ऐसे हुआ हादसा: कन्नौज के बटेला गांव में रहने वाले हेमराज शाक्य के बेटे सुरजीत बहवलपुर उपकेंद्र में संविदा पर लाइनमैन का काम करते थे। सोमवार (6 मई) सुबह करीब 9:30 बजे नगला तालपार में योगेश चंद्र के खेत में हाईटेंशन लाइन का तार टूट गया था। सुरजीत उसी लाइन को जोड़ने गए थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने लाइन जोड़ने के लिए शटडाउन भी लिया था।
National Hindi News, 7 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अचानक आया करंट और हुआ धमाका: लोगों के मुताबिक, सुरजीत पोल पर चढ़कर तार जोड़ रहे थे। उन्होंने एक पोल पर तार जोड़ दिया था। वहीं, दूसरे पोल पर तार जोड़ने की तैयारी में थे। अचानक हाईटेंशन लाइन में करंट आ गया और सुरजीत के पूरे शरीर में आग लग गई। इसके बाद वह पोल से नीचे गिर गए।
लोगों ने बुझाई आग: जमीन पर गिरने के बाद भी सुरजीत के शरीर में आग लगी हुई थी, जिसे ग्रामीणों ने बुझाया। इसके बाद वे उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि सुरजीत की ओर से शटडाउन वापस नहीं मिलने के बाद भी लाइन में करंट चालू कर दिया गया, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ।
20 मिनट तक लाइन में रहा करंट : नगला तालपार निवासी शिशुपाल और सुधीर ने बताया कि जिस समय सुरजीत पोल पर चढ़कर तार जोड़ रहे थे, उस समय वे दोनों वहां मौजूद थे। करंट लगते ही सुरजीत नीचे गिर गए। उन्होंने बिजली विभाग में फोन करके तुरंत आपूर्ति बंद करने के लिए कहा, लेकिन करीब 20 मिनट तक लाइन में करंट आता रहा।
जेई के खिलाफ दर्ज हुआ मामलाः सुरजीत के पिता ने बहवलपुर फीडर के जेई विद्यासागर के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराई है। सुरजीत के पिता ने कहा कि उनका बेटा जेई विद्यासागर के आदेश पर लाइन की मरम्मत करने गया था। बहवलपुर फीडर से अनिरुद्ध उर्फ गुड्डू द्वारा शटडाउन लिया गया था, लेकिन काम पूरा होने से पहले ही जेई विद्यासागर एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा करंट चालू कर दिया गया।

