Lighting Strikes: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में रविवार को बिजली गिरने की वजह से सौत लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हैं। न्यूज एजेंसी ANI द्वारा एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह के हवाले से बताया गया कि यह घटना उस समय हुई जब ये सभी लोग खेतों से लौट रहे थे। भारी बारिश से बचने के लिए ये लोग एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए, तभी बिजली गिरी और यह दर्दनाक हादसा हो गया।

बिजली गिरनी की वजह से मोहतरा गांव में जान गंवाने वालों की पहचान मुकेश (20), टंकर (30), संतोष (40), थानेश्वर (18), पोखराज (38), देव (22) और विजय (23) के रूप में हुई है जबकि घायलों के नाम बिट्टू साहू और चेतन साहू हैं। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में रविवार के लिए मौसम विभाग ने बहुत ज्यादा भारी बारिश का अनुमान जताया था।

मुख्यमंत्री ने जताया दुख

बलौदा बाजार में बिजली गिरने की वजह से सात लोगों की मौत पर राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुख जताया है। उन्होंने X पर एक पोस्ट के जरिए कहा कि बलौदा बाजार जिले के मोहतरा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 ग्रामीणों की मृत्यु और कई लोगों के घायल होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है।

रील बनाते वक्त गिरी आकाशीय बिजली, कैमरे में कैद हुई घटना; जान से हाथ धो बैठती बेचारी लड़की

उन्होंने इसी पोस्ट में जानकारी दी, “जिला प्रशासन द्वारा घायलों को त्वरित इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। प्रशासन को बेहतर इलाज की व्यवस्था करने और अन्य आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

यूपी में बारिश नौ लोगों की मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में बारिश से संबंधित घटनाओं में नौ लोगों की मौत हो गई। राहत विभाग के अनुसार, ललितपुर में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि बारिश से संबंधित घटनाओं में प्रतापगढ़, अलीगढ़ और सिद्धार्थ नगर जिलों में दो-दो लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि यह मौतें शनिवार शाम 6.30 बजे से रविवार शाम 6.30 बजे के बीच दर्ज की गईं।