Bihar Politics: पिछले काफी दिनों से बिहार में चल रहे सियासी घमासान का मंगलवार (9 अगस्त) समापन हो गया। नीतीश कुमार ने एनडीए से गठबंधन तोड़ दिया और बुधवार को बिहार में एक बार फिर जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल के गठबंधन की सरकार बन गई है। जेडीयू बीजेपी गठबंधन टूटने के बाद बिहार में एक बार फिर महागठबंधन के साथ सरकार बन गई है। ऐसे माहौल में सियासी बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया।
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘अगर तुम सरकार गिराओ तो मास्टर स्ट्रोक और हम सरकार बनाएं तो गद्दार’ रोहिणी ने सोशल मीडिया पर एक शानदार कविता से बीजेपी पर तंज किया है। ये कविता खूब वायरल हो रही है। रोहिणी ने आगे लिखा, ‘तुम्हारी भावनाएं सच्ची और हमारी भावनाएं झूठीं ये क्या बात हुई।’
BJP सत्ता की भूखी: Rohini Acharya
लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए उसे सत्ता का भूखा बताया। इसके पहले रोहिणी ने एक दिन ट्वीट कर लिखा था बीजेपी की सत्ता की भूख उसे एक दिन डूबा देगी। नीतीश के महागठबंधन में शामिल होने से पहले ही रोहिणी ने ट्वीट कर दिया था, राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं लालटेनधारी। लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी सियासी तौर पर सोशल मीडिया के ट्विटर और फेसबुक पर एक्टिव रहती हैं।
Nitish Kumar ने 8वीं बार ली CM पद की शपथ
वहीं इसके पहले 10 अगस्त को बिहार के राजभवन में नीतीश कुमार ने आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वहीं उनके बाद राज्यपाल ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को दूसरी बार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राबड़ी देवी भी अपने परिवार के साथ राजभवन में पहुंची थीं। उनके साथ तेजस्वी की पत्नी भी मौजूद रहीं। वहीं, डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के बाद तेजस्वी ने कहा कि बिहार के लोगों को एक महीने में बंपर रोजगार देंगे। जबकि, ललन सिंह ने कहा कि 2020 के चुनाव में भाजपा ने हमारे खिलाफ साजिश रची।