लालू यादव की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। लैंड फॉर जॉब यानी नौकरी के बदले जमीन मामले में फाइनल चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। इसमें लालू यादव की एक और बेटी का नाम चार्जशीट में शामिल किया गया है। हेमा यादव का नाम चार्जशीट में शामिल किया गया है। इससे पहले लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी और बड़ी बेटी मीसा भारती का नाम चार्जशीट में शामिल किया गया था। उनसे पूछताछ भी की जा चुकी है। हेमा यादव के अलावा चार्जशीट में हृदयानंद चौधरी और अमित कात्याल का नाम भी शामिल किया गया है।
क्या है पूरा मामला
लैंड फॉर जॉब केस 2004 से 2009 के बीच का है जब लालू प्रसाद केंद्रीय रेल मंत्री थे। आरोप यह है कि लालू प्रसाद ने पद पर रहते हुए परिवार को जमीन हस्तांतरित के बदले रेलवे में नौकरियां दिलवाईं। CBI ने यह भी आरोप लगाया है कि रेलवे में की गई भर्तियां भारतीय रेलवे के मानकों के दिशा निर्देशों के अनुरुप नहीं थीं। वहीं, दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित मकान संख्या D-1088 (एबी एक्सपोर्ट्स प्रा.लि.) के नाम रजिस्टर्ड है।