पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेने के लिए कोर्ट में गुहार लगा चुके लालू प्रसाद यादव के बेटे और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने एक ट्वीट किया है। जिससे ये साफ जाहिर हो रहा है कि तेज प्रताप अपने तलाक वाले फैसले से पीछे नहीं हटने वाले हैं। ट्वीट में तेज प्रताप ने लिखा- ‘टूटे से फिर ना जुटे, जुटे गांठ परि जाये’।

तलाक का फैसला बदल दें तेज प्रताप
तेज प्रताप और ऐश्वर्या के परिवार की तरफ से लगातार कोशिश जारी है कि वो अपना तलाक वाला फैसला बदल दे। यही नहीं इसके साथ ही तेज प्रताप को वापस पटना लाने की भी कोशिश जारी है। लेकिन हाल ही में किए गए तेज प्रताप के ट्वीट से ऐसा लग रहा है कि वो अपना फैसला बदलने के मूड में नहीं दिख रहे हैं। बता दें पत्नी से तलाक लेने के ऐलान के बाद से वो पटना से दूर वृंदावन में ही रह रहे हैं और मंदिरों में घूमकर भक्ति में लीन हैं।

क्या है दोहे का मतलब
दरअसल तेज ने जो ट्वीट किया है वो रहीम का दोहा है जो कि कुछ इस प्रकार है- ‘रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो चटकाय.. टूटे से फिर न जुड़े, जुड़े गांठ परि जाए’। इसका मतलब होता है कि प्रेम का धागा काफी नाजुक होता है और उसे तोड़ना नहीं चाहिए क्योंकि एक बार टूटने पर वो दोबारा जुड़ता नहीं और अगर जुड़ भी जाए तो गांठ पड़ जाती है। हालांकि तेज प्रताप ने कुछ बदलाव के साथ इसको ट्वीट किया है।

आज (शुक्रवार) प्रयागराज जा सकते हैं तेज प्रताप
जानकारी के मुताबिक तेज प्रताप ने मंगलवार को अपनी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से फोन पर बात की थी। बातचीत के दौरान उन्होंने 23 नवंबर यानी आज कार्तिक पूर्णिमा के दिन प्रयागराज जाकर गंगा में डूबकी लगाने के बाद पटना जाने की बात कही थी।