बिहार सरकार मंत्री के पूर्व मंत्री तेज प्रताप ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि उनके खिलाफ साजिश रचने वाला व्यक्ति आज बिहार छोड़कर भागने जा रहा है। उन्होंने ये भी बताया है कि भागने वाला शख्स आज शाम ट्रेन, हवाई जहाज या फिर सड़क मार्ग से बिहार से बाहर जाने वाला है। दरअसल तेज प्रताप यादव को कुछ महीने ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल से 6 साल के निष्कासित कर दिया था।

पार्टी से बाहर होने के बाद से ही तेज प्रताप यादव राजद के कई नेताओं पर हमलावर नजर आ रहे हैं। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी भी शुरू कर दी हैं। महुआ विधानसभा सीट का कई बार दौरा भी कर चुके हैं। इसके साथ ही वो बिहार के कई छोटे-छोटे दलों के साथ मीटिंग भी कर चुके हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कई बार ये भी कहा है कि आने वाले समय में धीरे-धीरे करके उन सभी लोगों को जनता के सामने लाएंगे जिन्होंने उनके खिलाफ साजिश की है।

सोशल मीडिया पोस्ट से मचा था बवाल

दरअसल लालू परिवार में बवाल उस सोशल मीडिया पोस्ट के बाद मच गया, जिसमें तेज प्रताप की आई से अनुष्का नाम की एक महिला के साथ उनकी तस्वीर सामने आई। जिसमें इस बात का दावा किया गया था कि उस महिला से तेज प्रताप प्यार करते हैं। इस पोस्ट के बाद लालू परिवार ने तेज प्रताप को राजद से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया।

‘बिहार के लेनिन’ का बेटा बीजेपी में शामिल, एक दर्जन से ज्यादा बार बदल चुके हैं पार्टी

तेज प्रताप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘एक महत्वपूर्ण सूचना, पांच जयचंदों में से एक जयचंद आज बिहार छोड़कर भागने वाला है। आज शाम पटना जंक्शन से अपने पूरे परिवार समेत भागने की तैयारी कर चुका है। जब चुनाव का समय आया तो मैदान छोड़कर कर भागना ये क्या दर्शाता है आप जनता और मीडिया के भाई बंधु ही तय करें। कोई भी जयचंद मेरी नजरों से बच नहीं सकता है। धीरे धीरे और बचे हुए जयचंदों का भी चेहरा और चरित्र जल्द सामने आएगा। क्योंकि भगवान के घर देर है अंधेर नहीं। सभी मीडिया बंधु साथियों से कहना है कि अलर्ट मोड पर रहिए ये जयचंद पटना एयरपोर्ट, पटना जंक्शन या बस स्टैंड से भी जाकर भाग सकता है।’