Mini Bangladesh In Gujarat: गुजरात के चंदोला झील इलाके को मिनी बांग्लादेश के नाम से भी जाना जाता है। इस इलाके में पिछले कुछ दिनों से अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन जारी है। इसी मामले में गुजरात पुलिस ने अब बड़ा एक्शन लेते हुए लल्ला पठान को गिरफ्तार कर लिया है। इस पर आरोप है कि इसने सभी नियमों को ताक पर रखकर इस इलाके को मिनी बांग्लादेश बना डाला।

चंदोला झील की करीब 3 लाख स्क्वायर मीटर जमीन को अवैध रूप से कब्जे में लिया गया और वहां पर 7000 से भी ज्यादा झोपड़ियां और मकान बना दिए गए। अब प्रशासन ने बड़ा एक्शन लेते हुए 4000 ऐसे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है।

पुलिस को अपनी जांच में पता चला है कि लल्ला इन मकानों को बांग्लादेशियों को किराए पर देकर पनाह देने का काम कर रहा था। इसके ऊपर 20 हजार के लालच में वो उन्हें फर्जी आधार कार्ड और रेंट एग्रीमेंट बनवा कर देता था। इसके अलावा हर किराएदार से वो 20 रुपये पानी के और 125 रुपए पार्किंग के प्रतिदिन ले रहा था। क्राइम ब्रांच ने जब आरोपी के घर पर रेड मारी तो उन्हें 9 लाख कैश, 250 ग्राम सोना और पैसे गिनने की मशीन मिली।

अफगानिस्तान कैसे करेगा पाकिस्तान को बर्बाद

अब बताया जा रहा है कि पठान मूल रूप से तो यूपी के कासगंज का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच को तो खुफिया जानकारी मिली थी कि पठान राजस्थान से यूपी भागने की फिराक में था, तब उसे बांसवाडा से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने कई राज से पर्दा उठा दिया है। उसने बताया है कि अहमदाबाद के अलावा चौकीदार बाबा की दरगाह, शाहआलम, अहमदाबाद शहर, नूर अहमद सोसायटी, दाणीलिमडा में भी उसने घर खरीद रखे हैं। जितनी भी उसकी काली कमाई रहती है, उसे छिपाने के लिए उसने सात बैंकों में अपने खाते भी खुलवा रखे हैं।

पठान ने बताया है कि उसकी चार पत्नियां हैं औ 9 बच्चे। इस समय अपनी दो बेटियों को तो पठान मेडिकल की पढ़ाई करवा रहा है, उसके बाकी बच्चे भी अच्छे स्कूल में पढ़ रहे हैं।

बिना नाम लिए पाकिस्तान को PM मोदी का बड़ा संदेश