उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में बीजेपी विधायक योगेश वर्मा की दर्जनों पुलिसकर्मियों के सामने ही सरेआम पिटाई का मामला सामने आया है। लखीमपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने विधायक योगेश वर्मा को तमाचा जड़ दिया। इस घटना के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गया। बताया जा रहा है कि अर्बन कॉपरेटिव बैंक चुनाव को लेकर बार अध्यक्ष अवधेश सिंह और लखीमपुर सदर विधायक योगेश वर्मा के बीच काफी कहासुनी हुई थी।

जानकारी के अनुसार विधायक योगेश वर्मा और बार अध्यक्ष अवधेश सिंह बीच कई बार कहासुनी हुई थी। जिसके बाद दोनों के आमने सामने आते ही मामला बढ़ गया। बार अध्यक्ष अवधेश सिंह ने विधायक को देखते हुए झल्लाते हुए पुलिस वालों के सामने ही उन पर तमाचा जड़ दिया। जिसके बाद अवधेश सिंह के साथी वकील विधायक अवधेश वर्मा को घेर लिया और जमकर मारपीट की।

दोनों के बीच मारपीट होने की स्थिति में वहां मौजूद पुलिस वालों ने मामला शांत कराया। दरअसल विधायक को देखते ही बार अध्यक्ष उन पर गुस्साएं हुए चले आए और पास पहुंचते ही तमाचा जड़ दिया। हालांकि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों को रोका लेकिन वहां मौजूद वकीलों ने विधायक को पीटा।

बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ हुई थी अभद्रता

इस घटना को लेकर बीजेपी विधायक योगेश वर्मा ने बताया कि अर्बन कॉपरेटिव बैंक के चुनाव में बीजेपी कार्यकर्ता पर्चा खरीदने आए थे। इस दौरान उनके साथ मारपीट की घटना हुई और उनका पर्चा भी फाड़ दिया गया। इसी को लेकर मैं घटना स्थल पर जा रहा था तभी वकील अवधेश सिंह ने मेरे ऊपर भी हाथ छोड़ दिया। इसके साथ ही विधायक ने कहा कि उन पर अवधेश सिंह ने हाथ छोड़ा है। इसका खामियाजा भी भुगतना होगा।

Nonveg खाने वाले पुलिसकर्मियों की प्रयागराज महाकुंभ में नहीं होगी तैनाती, योगी सरकार करने जा रही ये काम

वहीं इसको लेकर बार अध्यक्ष अवधेश ने कहा कि विधायक योगेश वर्मा की ओर से चुनाव में मतदाता सूची फाड़ा जा रही थी। इसके साथ ही मनमानी करके चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया है।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि विधायक योगेश वर्मा को बार अध्यक्ष अवधेश सिंह ने पुलिस वालों के सामने ही थप्पड़ जड़ दिया।