बिहार के भागलपुर जिले में पतंजलि के नाम पर एक महिला व्यवसायी से 50 हजार रुपए ठगे जाने का मामला सामने आया है। गुरुवार को जिले के नाथनगर में दर्ज हुई एफआईआर के मुताबिक यहां की रहने वाली संध्या अग्रवाल ने पतंजलि की हाल ही में शुरू हुई टेक्सटाइल सीरीज के तहत व्यवसाय शुरू करने के लिए आवेदन दिया था। इसी के लिए उनसे हरिद्वार के दो ठगों ने 49,800 रुपए जमा करा लिए।
‘पतंजलि की वेबसाइट पर भरा था फॉर्म’
पुलिस को संध्या की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, ‘7 नवंबर को उन्हें जानकारी मिली कि बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने परिधान के नाम से पूरे देश में कपड़े का व्यवसाय शुरू किया है। वह भागलपुर में पतंजलि आयुर्वेद प्राइवेट लिमिटेड (परिधान) के नाम से एक आउटलेट खोलना चाहती थी। कपड़े का शो-रूम खोलने के लिए उन्होंने पतंजलि की वेबसाइट पर एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर आवेदन किया था।’
रजिस्ट्रेशन करते ही आया फोन
संध्या ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के थोड़ी ही देर में दो लोगों का फोन आया और कहने लगे कि आप पतंजलि के परिधान नाम से भागलपुर में कपड़े का शोरूम खोलना चाहते हैं तो आप पतंजलि प्राइवेट लिमिटेड हरिद्वार के नाम के अकाउंट नंबर पर 49,800 रुपए भेज दें। इसके बाद आपका आउटलेट कंपनी द्वारा फाइनल किया जाएगा। उन्होंने पतंजलि नाम के अकाउंट नंबर पर पैसे भेज दिए।
पतंजलि को कॉल किया तो उड़ गए होश
50 हजार ठगने के बाद आरोपियों ने दो लाख रुपए और वसूलने की कोशिश की। संध्या के मुताबिक पैसे मिलते ही दीपक आचार्य और रवि आचार्य नाम के युवकों का फोन आया। उन्होंने संध्या को रजिस्ट्रेशन फाइनल होने का कहकर दो लाख रुपए जमा कराने को कहा। इस पर उन्हें शक हुआ और उन्होंने पतंजलि के टोल फ्री नंबर पर फोन कर इस बात की जानकारी दी तो उन्हें धोखाधड़ी का पता चला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।