Road Caves In North Delhi: उत्तरी दिल्ली (North Delhi) में सड़क धंसने (Road Caves) से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि एक अन्य मजदूर हादसे में घायल हो गया। यहां विजय विहार (Vijay Vihar) इलाके में पानी की पाइपलाइन (Water Pipeline) की मरम्मत के दौरान कंक्रीट की सड़क (Concrete Road) का एक हिस्सा कथित रूप से धंस जाने से 25 वर्षीय एक मजदूर (Labour) की मौत (Death) हो गई और एक अन्य घायल हो गया। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने शुक्रवार (30 दिसंबर) को इस बात की जानकारी दी।
Road Caves के बाद मलबे में दबा मजदूर
दिल्ली पुलिस ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए बताया कि मृतक की पहचान हरेंद्र और घायल की पहचान सोनू (22), निवासी अलीगढ (उत्तर प्रदेश)के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि घटना बुधवार शाम की है। लाल क्वार्टर के पास पानी की पाइपलाइन ठीक करने के दौरान कंक्रीट की सड़क का एक हिस्सा और उन पर मिट्टी गिरने से दोनों मजदूर मलबे के नीचे दब गए।
Delhi Police ने दर्ज किया मामला
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें निकाला गया और नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां हरेंद्र ने दम तोड़ दिया, जबकि सोनू का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 287 (मशीनरी के संबंध में लापरवाह आचरण), 304 ए (लापरवाही से मौत का कारण), 337 (जीवन को खतरे में डालने या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा) और 34 (सामान्य इरादे) के तहत विजय विहार पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच जारी है।
18 दिसंबर को सड़क हादसे में 3 बच्चे हुए थे घायल
इसके पहले 18 दिसंबर को दिल्ली के गुलाबी बाग (Gulabi Bagh) में एक सड़क हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई थी। एक तेज रफ्तार कार ने सड़क से गुजर रहे तीन बच्चों रौंद दिया था दिल्ली पुलिस (Delhi police) ने बताया कि इस हादसे में दो बच्चों को मामूली चोट आई है,लेकिन एक बच्चे को गंभीर चोटें लगी हैं। हादसे में किसी तरह की जान और माल का नुकसान नहीं हुआ। पुलिस ने बताया कि कार बेकाबू हो गई थी जिसकी वजह से ये हादसा हुआ था।