Kusheshwar Asthan Assembly Election Result 2025: कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट से जेडीयू के अतिरेक कुमार को जीत मिली है। कुशेश्वर स्थान विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन के सहयोगी दल वीआईपी उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल करने वाले गणेश भारती का नामांकन रद्द हो गया था लेकिन दूसरे सेट वाले नामांकन पत्र के वैध पाए जाने के बाद उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। जन सुराज पार्टी ने यहां से शत्रुघ्न पासवान को टिकट दिया था। 

कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट दरभंगा जिले में आती है। कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट का हिस्सा है। यह विधानसभा सीट 2008 में परिसीमन आयोग की सिफारिशों के बाद अस्तित्व में आई थी। यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।

Bihar Assembly Election Results LIVE

पार्टी का नामउम्मीदवार का नामचुनाव परिणाममिले वोट
जेडीयूअतिरेक कुमारजीत 85685 
निर्दलीयगणेश भारतीहार49244 
जन सुराज पार्टीशत्रुघ्न पासवानहार6488 

इस सीट में कुशेश्वर स्थान और कुशेश्वर स्थान पूर्वी प्रखंड के अलावा बिरौल प्रखंड की आठ ग्राम पंचायत भी शामिल हैं। यहां बाबा कुशेश्वरनाथ मंदिर प्राचीन शिव धाम है। इस सीट पर दलित मतदाता लगभग 21%, मुस्लिम 11% और यादव मतदाता 14% हैं।

पिछले कुछ चुनाव नतीजों की बात करें तो 2015 में जेडीयू के शशि भूषण हजारी ने अविभाजित लोजपा के धनंजय कुमार को करीब 20 हजार वोटों से शिकस्त दी थी। 2010 के विधानसभा चुनाव में शशिभूषण बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीत कर विधायक बने थे।

2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू के उम्मीदवार शशि भूषण हजारी ने यहां कांग्रेस के अशोक कुमार को हराया था।

कुशेश्वर स्थान में पिछले तीन विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल कौन जीता कौन हारा
2015शशि भूषण हजारीधनंजय कुमार
2020शशि भूषण हजारीअशोक कुमार
2021 (उपचुनाव)अमन भूषण हजारीगणेश भारती