Kumbh Mela 2019: प्रयागराज के कुंभ मेले में एक बार फिर से आग लगी है। जानकारी के मुताबिक सेक्टर 15 के मुक्ति मार्ग में आग लगी है।  बताया जा रहा है कि आग एचपी के एचपी के रिफिलिंग कैंप में लगी जिसकी वजह से आसपास भी तेजी से आग फैलने लगी। वहीं आग की वजह से एक टेंट जलकर खाक हो गया है।

पहले भी हो चुकी हैं आगजनी: बता दें कि कुंभ में आग लगने की यह पहली घटना नहीं है। 15 जनवरी से शुरू हुए कुंभ में करीब 3-4 बार आग लग चुकी है। गौरतलब है कि पहली घटना शाही स्नान से एक दिन पहले 14 जनवरी को हुई थी। जब दिगंबर अनी अखाड़े में सिलेंडर फटने से आग लग गई थी। वहीं इसके बाद 16 जनवरी को भी आगजनी की घटना सामने आई थी। जिसमें स्वामी वासुदेवानंद के शिविर में आग तब लग गई थी जब शिविर में भंडारा चल रहा था। वहीं तीसरी घटना शनिवार को हुई जब सेक्टर-13 के प्रयागवालसभा पंडाल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी।