Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के अनुच्छेद-370 पर दिए बयान के बाद कुमार विश्वास ने महबूबा पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ये 1947 वाला भारत नहीं है, जो तुम जैसों की घुड़की में आकर मानचित्र की काट-छांट के बारे में सोचेगा भी। कुमार ने इशारों में यहां तक कह दिया कि वक्त रहते सुधर जाओ कहीं बाद में वक्त ही न मिले। बता दें कि एक दिन पहले ही महबूबा ने कहा था कि यदि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाया गया तो उसका भारत से रिश्ता खत्म हो जाएगा।
National Hindi News Today LIVE: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
महबूबा के बयान पर कुमार का पलटवार: बता दें कि कुमार विश्वास ने महबूबा मुफ्ती के बयान को अपने ट्विटर अकॉउंट से रीट्वीट करते हुए लिखा , “बुआ, ये 1947 वाला भारत नहीं है जो तुम जैसों की घुड़की में आकर मानचित्र की कोई और काट-छांट के बारे में सोचेगा भी, बल्कि अब जो भी नेता ऐसी बात करेगा ये देश उन सबको जड़ से काट-छांट देगा। वक्त रहते सुधर जाओ कहीं बाद में वक्त ही न रहे।”
क्या था महबूबा का बयान: दरअसल, 30 मार्च को पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने अनुच्छेद-370 को जम्मू-कश्मीर और भारत के बीच का पुल बताते हुए कहा था कि अगर आप इस पुल को तोड़ने का काम करेंगे तो जम्मू-कश्मीर के साथ आपका रिश्ता भी खत्म हो जाएगा। उन्होंने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर भी निशाना साधा था।
[bc_video video_id=”5802980499001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
जेटली के बयान पर आया था महबूबा का बयान: बता दें केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने हाल ही में एक ब्लॉग लिखा था, जिसमें उन्होंने अनुच्छेद-35 ए को जम्मू-कश्मीर के लिए नुकसानदेह बताया था। गौरतलब है कि हाल ही में मीडिया में ऐसी खबरें भी आई थी केंद्र की मोदी सरकार अनुच्छेद-370 को खत्म करने पर विचार कर रही है। जिसको लेकर घाटी के कई नेता विरोध कर रहे हैं।