Kumar Vishwas Taunt on Delhi Government: राजधानी दिल्ली के पाश एरिया में पानी को लेकर घमासान मचा हुआ है। साउथ दिल्ली में वसंत कुंज इलाके के आस-पास लोग पानी की समस्या से काफी परेशान हैं। दिल्ली के पॉश इलाकों में से एक वसंत कुंज में पानी की कमी के चलते लोगों की नाराजगी फूट पड़ी है और लोग सड़कों पर उतर गए हैं। इलाके में पानी की पर्याप्त सप्लाई नहीं हो रही है जिसकी वजह से लोग खाली बाल्टियां लेकर सड़कों पर उतर आए हैं। आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कवि कुमार विश्वास ने दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर तंज कसा है।

कुमार विश्वास ने अपने ट्विटर हैंडल पर न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए उसके कैप्शन में फ्री लिखकर जूते की इमोजी लगाई है। वो इस ट्वीट से दिल्ली वासियों को संदेश दे रहे हैं कि आप की सरकार के फ्री के चक्कर में आज ये दिन देखना पड़ रहा है। कुमार विश्वास के इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक लगभग 4 हजार लोग लाइक कर चुके थे जबकि 740 लोगों ने उनके इस ट्वीट को रीट्वीट भी किया था। सोशल मीडिया पर कुमार विश्वास की एक बेहतरीन फैन फॉलोइंग है।

6 दिनों से पानी की समस्या (Water Crisis) से जूझ रहें हैं लोग

वहीं दिल्ली के वसंत कुजे के सेक्टर सी-8 में लोगों ने पानी की आपूर्ति नहीं होने की वजह से बाल्टियां लेकर सड़कों पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। एक प्रदर्शनकारी से जब पूछा गया तो उसने बताया कि पिछले 6 दिनों से इस इलाके में पानी नहीं आ रहा है। लोग पानी की बूंद को तरस गए हैं। उस शख्स ने बताया कि वसंत कुंज इलाके में पानी टैंकर से आता है। अगर समय रहते वहां के लोगों ने पानी स्टोर नहीं कर लिया तो बड़ी परेशानी होती है। यहां के लोग पानी के लिए पूरी तरह से जलबोर्ड के आने वाले टैंकरों पर निर्भर रहते हैं।

कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) दिल्ली सरकार (Delhi Government) पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ते

इसके पहले 4 नवंबर को प्रदूषण के मुद्दे पर कवि कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा था। उन्होंने पराली के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल के पुराने वीडियो शेयर कर कहा कि या बेहयाई तेरा ही आसरा। कुमार विश्वास जो वीडियो शेयर किया था उसमें अरविंद केजरीवाल ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, “दिल्ली में हमलोगों ने पूसा रिसर्च इंस्टीट्यूट के साथ मिलकर एक बायो केमिकल सॉल्यूशन बनाया है। वो सॉल्यूशन छिड़कने से पराली खाद में कन्वर्ट हो जाती है। यह इतना सस्ता है। दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सारे खेतों में इसका छिड़काव कर दिया है, वो भी फ्री में। दिल्ली के सटे राज्यों में उत्तर प्रदेश सरकार और पंजाब सरकार भी यह कर सकती है लेकिन क्यों नहीं कर रहे हैं।”