जम्मू कश्मीर के कुलगाम में मंगलवार ( 31 मई, 2022) को आतंकवादियों ने एक महिला टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी। आतंकवादियों ने स्कूल में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया। गोली लगने के बाद उनको अस्पातल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। बता दें, रजनी बाला (36) सांबा जिले से ताल्लुक रखती थीं और कुलगाम के गोपालपोरा में तैनात थीं।
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हिंदू टीचर रजनी बाला की हत्या की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा है कि वे हत्यारों को ऐसा सबक सिखाएंगे कि कभी नहीं भूलेंगे। इनके इस बयान के बाद कुमार विश्वास ने कहा कि इनको ऐसी सजा मिले कि सरहद पार बैठे फूफाओं और जीजाओं की रूह कांप जाएं।
कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘ये ड्राफ़्ट में सुरक्षित रखा ट्वीट हरबार मत कॉपी पेस्ट करिए महामहिम, सेना-प्रशासन-केंद्र-राज्य-अर्धसैनिक बल सब तो आपके पास है, ढूंढ-ढूंढकर वो सज़ा देना सुनिश्चित करिए कि इनके सरहद पार बैठे फूफाओं और देश में जमे जीजाओं दोनों की रूह कांप जाएं। जनमत मिला है तो अब जनमन समझिए प्रभु’।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्विटर लिखा-‘स्कूल शिक्षिका रजनी बाला पर आतंकी हमला सबसे निंदनीय कृत्य है। शोक संतृप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। उन्होंने कहा कि इस हमले के लिए आतंकवादियों और उनके मददगारों को ऐसा सबक सिखाया जाएग, जो वे कभी नहीं भूल पाएंगे।
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने भी हमले की निंदा की है। आजाद ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘एक हफ्ते में कश्मीर में दो महिलाओं, अमरीन भट और रजनी बाला की हत्या दिल-दहला देने वाली घटना है। यह सुनकर मुझे काफी दुख है। मैं रजनी बाला की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं। उन्होंने कहा कि वे प्रशासन से बेगुनाह नागरिकों की जिदंगी की हिफाजत के लिए कड़े कदम उठाने की गुजारिश करते हैं। इसके साथ ही आजाद ने शोक संतृप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की’।
माकपा नेता एम वाई तारिगामी ने शिक्षिका की हत्या को दुखद औ दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों की हत्याओं की लंबी सूची में एक और मामला जुड़ गया है। ऐसा लगता है कि खूनखराबे का कोई अंत नहीं है। प्रशासन को इन कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर तैनात करना चाहिए और उन्हें सुरक्षित आवास मुहैया कराने चाहिए’। मई के महीने में दूसरी बार गैर मुस्लिम सरकारी कर्मचारी का हत्या हुई है। वहीं, इस महीने कश्मीर में यह सातवीं हत्या है।