राज्यसभा चुनाव में हरियाणा में कुलदीप बिश्नोई ने जो गेम खेला, उसका खामियाजा कांग्रेस पार्टी को अजय माकन की हार से चुकाना पड़ा। उन्होंने अपनी ताकत का एहसास कांग्रेस को करा दिया है। उनके इस कदम के बाद भारतीय जनता पार्टी ने भी बिश्नोई के लिए रास्ते खोल दिए हैं। वहीं इस पूरे घटनाक्रम के बाद बिश्नोई ने अजय माकन को अपना दोस्त बताया है।
एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में कुलदीप बिश्नोई ने राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी का अध्यक्ष बनाने का वादा करके राहुल गांधी ने उनके साथ वादाखिलाफी की। वो हुड्डा के दवाब में काम करते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कुछ लोगों से घिरे हुए हुए हैं, और वो उनकी कहने पर फैसले लेते हैं। यही कारण है कि कांग्रेस दिन पर दिन गर्त में जा रही है। साथ ही उसका जनाधार कम होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए मैंने गांव-गांव लोगोंं से मुलाकात की, लेकिन राहुल गांधी से जब मैंने मिलने के लिए वक्त मांगा तो उन्होंने मुझे पांच मिनट तक का समय नहीं दिया।
बिश्नोई ने कहा कि राहुल गांधी ने एक के बाद एक गलत फैसलों के कारण ही बड़े नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। अगर राहुल गांधी ने काम करने का तरीका नहीं बदला तो वो दिन दूर नहीं जब पार्टी खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की बेहद तकलीफ है कि राहुल गांधी के पास उनसे मिलने के लिए पांच मिनट का समय भी नहीं है। हमने एक महीना इंतजार किया। उन्होंने कहा कि पंजाब में भी कांग्रेस पार्टी ने गलत फैसला किया। राहुल गांधी को अपनी सोच बदलनी पड़ेगी।
कुलदीप बिश्नोई ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर हमला करते हुए कहा कि हुड्डा अपने दम पर कभी भी हरियाणा में कांग्रेस की सरकार नहीं बना सकते। उन्होंने ये भी कहा कि मेरी और हुड्डा की लड़ाई में अजय माकन पिस गए। भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपनी जाति और बेटे दीपेंद्र हुड्डा को बढ़ाने में लगे हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि फ्लाइट में हुड्डा से कह दिया था, आपने मेरी पीठ में छुरा घोंपा है।
बिश्नोई ने कहा कि कानूनी तौर पर मेरी सदस्यता रद्द नहीं हो सकती है। अगर सदस्यता रद्द भी होती तो उपचुनाव से भजनलाल परिवार कभी नहीं डरा। उन्होंने कहा कि हम अपने कार्यकर्ताओं से राय लेने के बाद अगला कदम लेंगे। उन्होंने कहा कि मेरी अंतरात्मा मेरे कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि आज तारीख में मैं कांग्रेस में हूं। एक-दो दिन के अंदर हम फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि अगर मेरी तरह राय-मशवरा राहुल गांधी करें तो कांग्रेस पार्टी कहीं और पहुंच सकती है। खट्टर से मुलाकात के बारे में उन्होंने कहा कि बड़े काम के लिए हमें सीएम से मिलना पड़ा। खट्टर अच्छे और ईमानदार नेता है।