पैगंबर मोहम्मद पर विवादत टिप्पणी कर भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित हुईं नूपुर शर्मा के समर्थन में गुरुवार (16 जून, 2022) को हरियाणा के गुरुग्राम में मार्च निकाया गया। यह मार्च विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने निकाला है। इस दौरान, बीजेपी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष कुलभूषण भारद्वाज एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करते हुए कहा कि वो भी हमारा ही खून है।
उन्होंने कहा कि अस्थाई रूप से ये लोग मुस्लिम जरूर बन गए, लेकिन रक्त हिंदुओं का ही है। उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करते हुए कहा कि हैदराबाद के अंदर जो बैठा है, वो भी अपने इतिहास और कुंडली को पढ़ ले। वो भी हमारे पुरखों की ही पदाईश है।
कुलभूषण भारद्वाज ने कहा कि नूपुर शर्मा के साथ हमारे महादेव का भी अपमान किया गया, उनके लिए गलत भाषा का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि महादेव को लेकर कहा गया कि फुटपाथ पर भी शिवलिंग होते हैं, वहां जाकर पूजा करें।
उन्होंने पिछले दिनों देश के कई राज्यों में हुए हिंसात्मक प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए कहा कि शुक्रवार को नमाज के नाम पर नमाज के बाद पत्थर मारने की घटनाएं जो पूरे देशभर में हो रही हैं, उनका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सरकार के संयम की अपील के बाद आज हिंदू समाज सड़कों पर उतरा है। उन्होंने कहा, “विश्व हिंदू परिषद, हमारा हिंदू समाज और बजरंग दल के सभी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हैं।”
गौरतलब है कि पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल और पंजाब में बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हिंसात्मक प्रदर्शन हुए। इससे पहले खाड़ी देशों ने भारतीय राजदूतों को तलब कर इस पर अपनी नाराजगी दर्ज कराई थी, जिसके बाद विश्व स्तर पर भी यह मामला काफी बढ़ गया था। अब देश में इसे लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं। पिछले शुक्रवार को विभिन्न राज्यों में हुए उपद्रव के बाद अगली जुमे की नमाज को लेकर राज्य सरकारें अलर्ट पर हैं।