Kuchaikote Assembly Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिहाज से आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है। राज्य में दो चरणों 6 और 11 नवंबर को वोटिंग हुई थी। आज नतीजों का दिन है। अब से थोड़ी देर में यह पता चल जाएगा कि कुचायकोट विधानसभा सीट से कौन बाजी मारेगा और बिहार में किस दल की सरकार बनेगी। कुचायकोट विधानसभा सीट से एनडीए की तरफ से (जदयू प्रत्याशी) अमरेंद्र कुमार पांडेय का सीधा मुकाबला इंडिया गठबंधन के (कांग्रेस) प्रत्याशी हरि नारायण सिंह से है। वहीं, प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने विजय कुमार चौबे को मैदान में उतारा है। अब इस सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें: Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार में NDA या महागठबंधन कौन मारेगा बाजी? वोटों की गिनती आज

कुचायकोट विधानसभा चुनाव 2025 चुनाव परिणाम

उम्मीदवारपार्टीपरिणाम
अमरेंद्र कुमार पांडेयजदयू
हरि नारायण सिंहकांग्रेस
विजय कुमार चौबेजनसुराज

कुचायकोट विधानसभा सीट के 2020 के नतीजे

2020 के विधानसभा चुनाव में गोपालगंज सीट पर बीजेपी कैंडिडेट सुभाष सिंह ने जीत का परचम लहराया था। सुभाष सिंह को 77 हजार सात सौ 91 वोट मिला थे तो बीएसपी उम्मीदवार साधु यादव 41 हजार 39 वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे थे। सुभाष सिंह ने साधु यादव को 36 हजार सात सौ 52 वोट के बड़े अंतर से हराया था। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार आसिफ गफूर 36 हजार चार सौ 60 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे।

प्रत्याशी का नामपार्टीप्राप्त वोटस्थानजीत/हार का अंतर
सुभाष सिंहबीजेपी77,791विजेता+36,752
साधु यादवबीएसपी41,039उपविजेता-36,752
आसिफ गफूरकांग्रेस36,460तीसरा

कुचायकोट विधानसभा सीट 2015 के नतीजे

2015 के विधानसभा चुनाव में कुचायकोट सीट से जेडीयू कैंडिडेट अमरेंद्र कुमार पांडे ने जीत हासिल की थी। अमरेंद्र कुमार पांडे को 72 हजार दो सौ 24 वोट मिला था तो एलजेपी कैंडिडेट काली प्रसाद पांडे को 68 हजार छह सौ 62 वोट ही मिल पाया था। इस तरह से अमरेंद्र कुमार पांडे ने काली प्रसाद पांडे को 3 हजार पांच सौ 62 वोट के अंतर से हरा दिया था। वहीं 7 हजार पांच सौ 12 वोटों के साथ नोटा तीसरे स्थान पर रहा था।

यह भी पढ़ें: आज की ताजा खबर, Hindi News, हिंदी न्यूज़ लाइव, 14 नवंबर 2025 LIVE: आज आएंगे बिहार चुनाव के नतीजे, नीतीश-तेजस्वी के बीच ताज की लड़ाई

प्रत्याशी का नामपार्टीप्राप्त वोटस्थानजीत/हार का अंतर
अमरेंद्र कुमार पांडेजेडीयू72,224विजेता+3,562
काली प्रसाद पांडेएलजेपी68,662उपविजेता-3,562
NOTA (नोटा)7,512तीसरा