पश्चिम बंगाल में आयोजित ममता बनर्जी की रैली में बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बागी तेवरों के साथ बीजेपी पर जमकर तंज कसा। शत्रुघ्न सिन्हा ने राफेल विमान सौदे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि जब आप छिपाएंगे तो जनता कहेगी कि चौकीदार चोर है। राफेल डील पर सिन्हा ने कहा कि राफेल डील में विमानों की कीमत 40 फीसदी से अधिक बढ़ गई। देश की जरूरत से कम सिर्फ 36 विमान खरीदे गए। उन्होंने कहा कि हमारे पीएम जब मुख्यमंत्री थे तब वो जीएसटी का विरोध करते थे लेकिन अब खुद ही इसे लागू कर डाला। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की तर्ज पर जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताया।

कोलकाता में रैली के दौरान बीजेपी के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने मंच से अपने संबोधन में पीएम मोदी की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास आपके लिए कुछ सवाल हैं। जब तक आप उनका जवाब नहीं देते, जनता कहती रहेगी कि चौकीदार चोर है। सिन्हा ने कहा कि उन्हें बीजेपी से निकाले जाने का डर नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर सच कहना बगावत है तो समझो हम भी बागी है। उन्होंने कहा मैं सच के साथ हूं, सिद्धांतों से समझौता नहीं कर सकता हूं।

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा पीएम मोदी बताएं कि क्यों उन्होंने 126 राफेल विमानों के सौदे को रद्द कर केवल 36 विमान खरीदने का करारा किया। साथ ही उन्होंने राफेल की खरीद पर कीमतों में 41 फीसदी की बढ़ोत्तरी का भी जिक्र किया।

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी समेत दूसरे दल आरोप लगाते हैं कि पीएम मोदी ने राफेल डील के माध्यम से अपने मित्र अनिल अंबानी को 59,000 करोड़ का फायदा पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि अनिल अंबानी की कंपनी ने साइकिल एक चक्का भी नहीं बनाया है, फिर भी 10 दिन पुरानी कंपनी को राफेल संबंधित ठेका दिया गया जबकि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के पास मिग और सुखोई के निर्माण का अनुभव है फिर भी उसे ये काम नहीं दिया। इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए यूपी में महागठबंधन की सराहना भी की।