Kolkata Molestation Case: कोलकाता की लेडी डॉक्टर से साथ हुई जघन्य वारदात के चलते पूरे देश में गुस्सा है। वहीं अब कोलकाता के ही लेक गार्डन से एक नया मामला सामने आया है कि जहां एक आरोपी घर का दरवाजा तोड़कर एक महिला के घर में घुस गया। उसने गनपॉइंट पर महिला के साथ छेड़छाड़ और बदसलूकी की। घटना एक महीने पुरानी 15 जुलाई की है। महिला ने पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप लगाए और कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद कोर्ट ने महिला के न्याय का आश्वासन दिया है।
हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई जस्टिस राजर्षि भारद्वाज की पीठ ने की है। हाई कोर्ट ने कहा है कि मामले की जांच सहायक आयुक्त, यानी असिस्टेंट कमिश्नर की देखरेख में होगी। मामले की अगली सुनवाई अब 23 अगस्त को होगी। महिला के पति एक नौकरशाह हैं। उनके पति ने दावा किया है कि वह रात करीब साढ़े 11 बजे काम से लौट रही थी, जब एक शराबी व्यक्ति ने उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की है।
घर में घुसकर की छेड़खानी
महिला का आरोप हैं कि एक शख्स उसके घर पर घुसा और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। महिला ने कहा कि उस शख्स ने शराब पी हुई थी और बेहद नशे में था। इतना ही नहीं, महिला ने कहा कि अगले दिन सुबह वह आरोपी फिर आया और उसने घर का दरवाजा तोड़ दिया और उसके बाद वह फिर उसके साथ बदसलूकी करने लगा।
महिला ने आरोप लगाया कि जब उसने आरोपी को रोकने की कोशिश की थी लेकिन उसने रुकने के बजाए उसके सिर पर गन तान दी थी। इसके बाद वह एक बार फिर लोगों के साथ छेड़खानी करने लगा, जिसके चलते वह महिला कुछ वक्त के लिए सहम गई थी, और वह उसे लगातार प्रताड़ित कर रहा था।
महिला का आरोप है कि उसने इस मामले की शिकायत कोलकाता पुलिस से की थी, लेकिन पुलिस ने जानकारी होने के बावजूद आरोपी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया, जिसके बाद महिला ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
अब हाई कोर्ट ने असिस्टेंट कमिश्नर की अगुवाई में जांच करने के आदेश दिए हैं, साथ ही इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 23 अगस्त की तारीख तय की गई है।