कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार के बाद हत्या का मामला अभी शांत नहीं हुआ है कि रुद्रपुर में नर्स के साथ उसी तरह की घटना सामने आई है। बीते 30 जुलाई को रुद्रपुर के एक निजी हॉस्पिटल में काम करने वाली नर्स के साथ पहले बलात्कार किया गया और फिर उसी के स्कार्फ से उसको मौत के घाट उतार दिया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को जोधपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
उत्तराखंड के शहीद उधम सिंह नगर स्थित रुद्रपुर में एक नर्स बीते 30 जुलाई को गायब हुई थी। जिसकी रिपोर्ट रुद्रपुर कोतवाली में 31 जुलाई को नर्स की बहन ने दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया। रुद्रपुर कोतवाली में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने नर्स हत्याकांड को लेकर बताया कि 33 वर्षीय नर्स रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में काम करती थी। वह अपनी 11 साल की बेटी के साथ डिबडिबा बिलासपुर यूपी में किराए पर रहती थी। 8 अगस्त को उस महिला का शव डिबडिबा में बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने उस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जिससे महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी। वहीं पुलिस ने सर्विलांस के जरिए नर्स का मोबाइल ट्रेस किया।
मोबाइल ट्रेस से पुलिस को सिम कार्ड यूपी निवासी खुशबू पत्नी धर्मेंद्र के नाम से मिला। पुलिस जब खुशबू के घर पहुंची तो पता चला कि वह अपने पति धर्मेंद्र के साथ फरार है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच के लिए जांच टीम गठित की। पुलिस टीम ने तलाश करते हुए यूपी हरियाणा, राजस्थान आदि राज्यों में छापेमारी की। इसी दौरान पुलिस ने खुशबू और उसके पति धर्मेंद्र को राजस्थान के जोधपुर से गिरफ्तार कर लिया।
पहले रेप किया और फिर गला घोंटकर कर दी हत्या
वहीं पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर नर्स को आखिरी बार कॉलोनी के पास दिखी थी। जिसके बाद पुलिस ने छानबीन की तो यूपी के बरेली में एक गुमशुदा लाश झाड़ियों में बरामद हुई। जिसके पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो पता चला कि मृतक को रेप करके गला घोंटकर हत्या की गई। पुलिस ने बताया कि नर्स की मौत से पहले रेप किया गया उसके बाद आरोपी धर्मेंद्र ने उसका गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं नर्स के पर्स में खे रुपये और उसके गहने लेकर वो फरार हो गया।
