कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। हर किसी के भीतर गुस्सा देखने को मिल रहा है। लेकिन पीड़िता का परिवार जिस दर्द को सहन कर रहा है उसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। बेटी के साथ हुई घटना को लेकर पीड़िता के पिता का कहना है कि देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शन से उनको हिम्मत मिली है। लोग उनकी बेटी के लिए लड़ रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।
डॉक्टर के साथ हुए रेप-मर्डर केस की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। इसको लेकर पीड़िता के पिता कहना है कि सीबीआई जांच करें चाहं पुलिस मेरी बेटी तो अब वापस नहीं आएगी। हमें संतुष्टि सीबीआई से क्या ही मिलेगी बस हम उम्मीद करते हैं कि हमें न्याय मिले। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि सीबीआई के अधिकारियों ने उनसे इस मामले में कोई नहीं की है।
पीड़िता के पिता ने कहा कि उनके बेटी के लिए पूरा देश लड़ रहा है ये देखकर उनकी हिम्मत बढ़ी है। उन्होंने कहा कि हमें हिम्मत के साथ उम्मीद भी रखनी है। उन्होंने ये भी कहा कि मेरी बेटी तो वापस नहीं आएगी लेकिन उसके साथ जिस-जिस ने दुर्व्यवहार किया है उनको भी उसी तरह से सजा मिलनी चाहिए। उन सभी आरोपियों को जितनी सजा मिलेगी, उतना ही दर्द हम लोगों का कम होगा।
गोल्ड मेडल के लिए दिन रात कर रही थी पढ़ाई
पीड़िता के पिता ने अपनी बेटी के बारे बताया कि वह पढ़ने को ही अपना सब कुछ मानती थी। वो पूरे दिन केवल एक ही काम करती थी। किताबों के अलावा वो कुछ और नहीं जानती थी। वो लगभग 10 से 12 घंटे तक पढ़ाई करती थी। इसके साथ ही वो अपनी डायरी भी लिखती थी। उसने अपने डायरी में लिखा था कि एमडी की परीक्षा में उसे गोल्ड मेडल चाहिए। एक रात में ही पूरा सपना चूर-चूर हो गया।
बीती रात हॉस्पिटल में हुई तोड़फोड़
इस मामले में बंगाल पुलिस ने संजय रॉय नाम के आरोपी को गिरफ्तार करके 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में जांच सीबीआई कर रही है। इसके लेकर कोलकाता समेत पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. बीती रात आंदोलन कर रहे डॉक्टरों के साथ बदसलूकी और हॉस्पिटल में तोड़ फोड़ की भी जानकारी सामने आई है।
