तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी करने के लिए आलोचनाओं का सामना कर रहे पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने सोमवार (30 मई) को कहा कि उन्होंने इस टिप्पणी को अपनी पार्टी के उन कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए किया था, जिन पर सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कथित रूप से हमला किया जा रहा है। घोष ने बताया, ‘जो कुछ भी मैंने कहा है, उससे मेरा यह मतलब नहीं है। मैंने यह अपनी पार्टी के उन कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए कहा था, जिन पर तृणमूल कांग्रेस के गुंडों द्वारा हर रोज हमला किया जा रहा है। किसी की हड्डी तोड़ने की ताकत हम में नहीं है। यह एक टिप्पणी थी, जो मनोबल को बढ़ाने के लिए की गई।’

Read Also: पश्चिम बंगाल बीजेपी चीफ की तृणमूल कांग्रेस को धमकी- खाली हाथों से तोड़ सकते हैं कंधा

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि राजनीति में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। सिंह ने कहा, ‘राजनीति में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है, लेकिन दिलीप घोष की टिप्पणियों को बंगाल की मौजूदा स्थिति के व्यापक परिप्रेक्ष्य में देखे जाने की जरूरत है, जहां पर तृणमूल कांग्रेस द्वारा प्रायोजित हिंसा के कारण कानून एवं व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।’

Read Also: पश्चिम बंगाल में कांग्रेस विधायकों ने स्टाम्प पेपर पर लिख कर दिया- मैं सोनिया जी, राहुल जी के प्रति वफादारी की शपथ लेता हूं