उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्सप्रेस बुंदेलखंड वे के वीडियो पर तंज कसते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को बाहर निकलने की सलाह दी है। इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि उनका तो टोल भी नहीं लगता।
यूपी तक से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा, “माननीय अखिलेश यादव जी अपने घर से निकलें, पूरा एक्सप्रेस वे 6 महीने तक टोल फ्री है। वह तो माननीय विधायक भी हैं, तो उनका टोल लगना नहीं है। जिस एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया गया है वह चुस्त-दुरुस्त है, उसमें आराम से आ जा सकते हैं। किसी के भेजे वीडियो के आधार पर वह ट्वीट करेंगे तो जग हंसाई होगी।”
अखिलेश यादव ने किया था ट्वीट: दरअसल, पीएम मोदी ने शनिवार (16 जुलाई, 2022) को जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। उद्घाटन से पहले अखिलेश ने ट्वीट कर कहा था, “आधे-अधूरे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन की हड़बड़ी बताती है कि इसका डिजाइन भी ऐसे ही चलताऊ बना है। तभी डिफेंस कॉरिडोर के पास होने के बाद भी यहां भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार, सपा के शासन में बने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे जैसी हवाई पट्टी नहीं बना पाई। इसे चित्रकूट तक विकसित नहीं करना दूरदर्शिता की कमी है।”
वहीं, केशव प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को समर्थन देने की घोषणा करने पर भी समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को आईएसआई एजेंट बताने वाले सिन्हा के पुराने बयान का हवाला देते हुए अखिलेश से सवाल किए।
मुलायम सिंह यादव को कहा था आईएसआई एजेंट: डिप्टी सीएम ने कहा, “यह अखिलेश यादव को तय करना है कि जो कुछ उनके पिताजी और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव जी के लिए कहा गया क्या वह उससे सहमत हैं? अगर वह समर्थन कर रहे हैं तो माना जाएगा कि वह सहमत हैं। अगर विरोध करेंगे तो माना जाएगा कि असहमत हैं। यह ऐसा बयान था जिसे कोई भी स्वीकार नहीं करेगा। मैं भी मानता हूं कि ऐसा कोई मामला हमारे संज्ञान में नहीं आया कि आईएसआई एजेंट के तौर पर मुलायम सिंह यादव जी ने कोई काम किया है, अखिलेश यादव को इस पर सफाई देनी चाहिए।”