इन दिनों देश में Traffic Rules के उल्लंघन पर लगने वाला भारी-भरकम जुर्माना चर्चा में है, हालांकि रॉन्ग साइड गाड़ी ड्राइविंग भी देश की बड़ी समस्या है। लेकिन अब तक इसे लेकर किसी का चालान बनने की खबर सामने नहीं आई। इसी बीच केरल से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें रॉन्ग साइड बस चलाकर आ रहे एक शख्स को महिला ने जबर्दस्त तरीके से जवाब दिया। मजबूरन बस वाले को सही रास्ते पर चलना पड़ा।
महिला ने यूं सिखाया सबकः महिला ने रॉन्ग साइड आ रही बस के ठीक सामने बीच सड़क पर स्कूटी खड़ी कर दी। वीडियो के मुताबिक बस वाले को थोड़े इंतजार के बाद चुपचाप अपनी लेन में ड्राइविंग के लिए मजबूर होना पड़ा। महिला के इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर तारीफों का अंबार लग गया है। इंटरनेट यूजर्स उसकी बहादुरी को सलाम कर रहे हैं।
When you are RIGHT it gives you a very different kind of MIGHT. See Joe a lady rider down South doesn’t budge an inch to give in to an erring Bus Driver. Kudos to her. @TheBikerni @IndiaWima @UrvashiPatole @utterflea @anandmahindra @mishramugdha #GirlPower #BikerLife #BikerGirl pic.twitter.com/3RkkUr4XdG
— TheGhostRider31 (@TheGhostRider31) September 25, 2019
लगी वाहनों की कतार पर सबक सीखाकर ही मानीः प्राप्त जानकारी के मुताबिक जब महिला ने बीच सड़क पर स्कूटी खड़ी की तो उसके सामने वाहनों की लंबी कतार थी लेकिन वह अडिग रही और बस वाले को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाकर ही मानी। महिला के अडिग रवैये को लेकर उसकी जमकर तारीफ हो रही है।
लोगों ने किया जज्बे को सलामः एक फेसबुक यूजर ने लिखा, ‘महिला की बहादुरी और समझदारी को सलाम। गुड जॉब। लोग ऐसे वाहन चलाते हैं जैसे सड़क उनके बाप की हो।’ चूंकि यह बस केरल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बताई जा रही है, जिसके चलते लोगों ने निगम को भी खरी-खोटी सुनाई और अपने ड्राइवरों को नसीहत देने के लिए कहा।
