केरल की पिनराई विजयन सरकार ने गुरुवार को राज्य की कलामंडलम डीम्ड विश्वविद्यालय के कुलाधिपति (Chancellor) पद से राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को हटा दिया है। पिछले कुछ समय से इस मुद्दे को लेकर विवाद चल रहा था। सरकार ने गुरुवार को इसके लिए केरल कलामंडलम डीम्ड विश्वविद्यालय के नियमों में संशोधन कर दिया। अब इस पद पर कला एवं संस्कृति क्षेत्र के किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति को नियुक्त किया जाएगा।

केरल सरकार का यह कदम राज्य में कुलपतियों की नियुक्ति सहित विश्वविद्यालयों के कामकाज को लेकर खान के साथ सरकार की चल रही खींचतान के बीच आया है। डीम्ड विश्वविद्यालय के संशोधित नियमों में कहा गया है कि केरल कलामंडलम की शासन प्रणाली और प्रबंधन संरचना राज्य सरकार के फैसले के अनुरूप होगी।

हालांकि कांग्रेस और भाजपा ने सरकार के इस फैसले का कड़ा विरोध करते हुए आरोप लगाया कि राज्य मंत्रिमंडल का फैसला केरल में विश्वविद्यालयों को ‘वामपंथी केंद्र’ बनाने के उद्देश्य से लिया गया है।

इस बीच सरकार ने साफ किया है कि यदि राज्यपाल इसको नहीं मानते हैं तो वह सदन में विधेयक लाएगी। केरल की उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदु ने गुरुवार को कहा कि यदि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति पद से उन्हें हटाने के प्रावधान वाले अध्यादेश पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार नहीं हुए तो राज्य सरकार अगले महीने विधानसभा सत्र बुलाकर विधेयक लाएगी।

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा सरकार ने कोई अनिश्चितता नहीं पैदा की है

राज्यपाल खान ने कहा कि वह विवादास्पद अध्यादेश को राष्ट्रपति को भेज देंगे। इस बारे में पूछे जाने पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि उन्हें ऐसा करने का पूरा अधिकार है। बिंदु ने कहा, ‘‘वह अध्यादेश राष्ट्रपति को भेज सकते हैं। इसमें क्या है? क्या हमने इसमें कोई आपत्तिजनक चीज रखी है?’’ उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा अध्यादेश ने राज्य में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कोई अनिश्चितता पैदा नहीं की है।

राज्य की एलडीएफ सरकार ने बुधवार को राज्य के विश्वविद्यालयों में राज्यपाल की जगह प्रतिष्ठित शिक्षाविदों को कुलाधिपति बनाने के लिए अध्यादेश लाने का फैसला किया। कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों ने इस फैसले का विरोध किया है। केरल सरकार का यह कदम राज्य के विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति समेत अन्य विषयों पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के साथ चल रहे उसके गतिरोध के बीच आया है।