केरल विधानसभा चुनाव के करीब आने के मद्देनजर माकपा के राज्य सचिव कोडियारी बालकृष्णन ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करने से पहले बुधवार (30 मार्च) को यहां कैथोलिक चर्च का समर्थन हासिल करने के लिए त्रिशूर के आर्चबिशप मार एंड्रयूज थझत से मुलाकात की।
बालकृष्णन ने आर्चबिशप से बिशप के आवास पर मुलाकात की और चर्चा की। बैठक के बाद बालकृष्ण ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘जब कभी भी मौका मिलता है हम आमतौर पर प्रमुख व्यक्तियों से मुलाकात करते हैं और विचारों का आदान-प्रदान करते हैं, यह बैठक आर्चबिशप के साथ थी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने दोस्ताना बातचीत की।’’उन्होंने बताया कि एलडीएफ ने हर किसी के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखा है। चर्च के नेताओं ने चर्च के रुख और जरूरतों को स्पष्ट कर दिया है और उन्होंने बालकृष्णन को एक पत्र सौंपा है। 16 मई को होने वाले केरल विधानसभा चुनाव में कड़ा मुकाबला होने की संभावना है क्योंकि कांग्रेस के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ यूडीएफ, माकपा के नेतृत्व वाली एलडीएफ और भाजपा के लिए भी इसका परिणाम महत्वपूर्ण है।
एलडीएफ द्वारा पूर्व सरकारी चीफ व्हिप पीसी जॉर्ज को टिकट दिये जाने से इंकार पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘माकपा पीसी जॉर्ज का दुश्मन नहीं है। लेकिन उनका बड़ा दुश्मन उनकी जुबान है।’’ आर्चबिशप के साथ बैठक महत्वपूर्ण है क्योंकि पार्टी का पूर्व में कुछ मसलों पर चर्च के साथ मतभेद रहा है।