केरल में खुद को स्टूडेंट काउंसलर बताने वाले एक शिक्षक विवादों में हैं। कारण उनके आपत्तिजनक बयान हैं। डॉ.रजित कुमार का दावा है कि जींस पहनने वाली महिलाएं किन्नरों को जन्म देती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अभिभावकों के विद्रोही स्वभाव के कारण ही बच्चे आत्मकेंद्रित होने लगते हैं। कुमार यहां के कलाडी शहर स्थित सरकारी कॉलेज में शिक्षक हैं। ‘हिंदू’ की खबर के अनुसार, शिक्षक के आपत्तिजनक बयानों की वजह से राज्य सरकार ने हाल ही में उनके खिलाफ कार्रवाई की है। बच्चों के किन्नर बनने का जिम्मेदार डॉ.रजित ने अभिभावकों को बताया था। एक सभा में उन्होंने कहा था, “जब एक महिला अपने नारीत्व का स्तर गिराती है या फिर जब एक पुरुष अपने पुरुषत्व का स्तर नीचा करता है, तब उनके यहां पैदा होने वाला बच्चा किन्नर होता है।”
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब डॉ.रजित ने इस तरह का आपत्तिजनक बयान दिया हो। विभिन्न कॉलेजों और सरकारी दफ्तरों में अवेयरनेस और काउंसलिंग सेशन के नाम पर वे इस तरह की टिप्पणियां पहले भी कर चुके हैं।
राज्य सरकार ने शिक्षक के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। शिक्षा मंत्री के.के.शैलजा ने इस संबंध में सभी सरकारी विभागों और एजेंसियों को एक पत्र जारी किया, जिसमें कहा गया कि वे डॉ.रजित को अपने यहां किसी भी कार्यक्रम में आमंत्रित न करें।

यू-ट्यूब और फेसबुक सरीखे कई प्लैटफॉर्म्स पर डॉ.रजित के वीडियो और क्लिप्स मौजूद हैं। वे इनमें लोगों के सामने इसी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणियां करते नजर आते हैं। फिर भी यू-ट्यूब पर उन्हें फॉलो करने वालों की संख्या ढाई हजार है।