पिछले साल भयानक बाढ़ का सामना कर चुके केरल के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश की आशंका जताई है। राज्य में अगले कुछ दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। यह अलर्ट इडुक्की और मलप्पुरम समेत छह जिलों के लिए जारी किया गया है। मौसम विभाग की पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक 18 से 20 जुलाई के बीच केरल के इडुक्की, मलप्पुरम, वायनाड, कन्नूर, एर्नाकुलम और त्रिशूर जिलों में बेहद भारी वर्षा होने की संभावना है।

24 घंटों में से 204 मिमी बारिश का अनुमानः रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में 204 मिलीमीटर से अधिक बारिश होने का अनुमान है। केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मॉनसून का दूसरा दौर बुधवार को शुरू हो रहा है। इस दौरान बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की भी संभावना है। कुछ जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

इन छह जिलों के लिए जारी हुआ रेड अलर्टः यह अलर्ट तब जारी किया जाता है जब बेहद भारी बारिश की आशंका हो।
– इडुक्की और मलप्पुरम (18, 19 और 20 जुलाई)
– वायनाड और कन्नूर (19 जुलाई)
– एर्नाकुलम और त्रिशूर (20 जुलाई)

सीएम विजयन ने की यह अपीलः बता दें कि पिछले साल केरल में सदी की सबसे भयानक बाढ़ आई थी। उस दौरान सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी और कई महीनों तक राज्य का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने फेसबुक पर लिखा, ‘चूंकि बाढ़ और भू-स्खलन की आशंका है, ऐसे में लोगों को खुद को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी सतर्कता बरतनी चाहिए।’ अधिकारियों से तहसील स्तर पर नियंत्रण कक्ष खोलने को कहा गया है। पश्चिम दिशा से तेज हवाएं चलने के कारण मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। केरल और लक्षद्वीप तटों और उसके आसपास 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की दर से तेज हवा चल सकती है।