केरल के मालापुरम जिले से अक्टूबर 2017 में लापता हुए इंजीनियरिंग के एक छात्र का पता चल गया है। माना जा रहा है कि वह अफगानिस्तान चला गया था और उसने इस्लामिक स्टेट (IS) ज्वाइन कर लिया था। बता दें कि पुलिस अधिकारियों ने अमेरिकी ड्रोन के हमले में उसकी मौत होने की पुष्टि की है।
पुलिस अधिकारियों ने युवक की पहचान मुहम्मद मुहासिन के रूप में की। वह केरल के मालापुरम जिले में इडप्पल का रहने वाला था। वह इंजीनियरिंग का छात्र था और अक्टूबर 2017 में लापता हुआ था।
National Hindi News, 01 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मोहसिन के परिजनों को मंगलवार (30 जुलाई) को वॉट्सऐप पर एक मैसेज मिला। इसमें उसकी मौत होने की जानकारी दी गई। मलयालम में लिखे इस मैसेज का मजमून था, ‘‘तुम्हारा भाई शहीद हो गया है। अल्लाह उसकी हर ख्वाहिश पूरी करे। वह 10 दिन पहले शहीद हुआ था।’’ इस संदेश में पुलिस को जानकारी नहीं देने की चेतावनी भी दी गई है।
Bihar News Today, 01 August 2019: बिहार की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस के एक अफसर ने बताया कि इस मैसेज में एक तस्वीर भी है, जिसमें मोहसिन की डेडबॉडी दिखाई गई है। परिजनों ने तस्वीर से अपने बेटे की शिनाख्त कर ली है। हालांकि, यह पता नहीं चला है कि यह मैसेज व फोटोग्राफ कहां से आए हैं?
पुलिस अफसर के मुताबिक, मलयालम में मिले संदेश से यह पता चलता है कि आतंकी संगठन में केरल के अन्य लोग भी शामिल हैं। फिलहाल यह मैसेज भेजने वाले की पहचान नहीं हो सकी है। बता दें कि जिस वक्त मोहसिन लापता हुआ था। उस दौरान मालापुरम से एक और छात्र ने आईएस ज्वाइन किया था।