Kerala Fish Seller: केरल में एक मछली विक्रेता को बैंक से लोन डिफाल्ट नोटिस मिलने के कुछ घंटों बाद ही उसकी किस्मत खुल गई। मछली विक्रेता ने उस वक्त राहत की सांस ली, जब उसने राज्य सरकार की अक्षय लॉटरी के तहत 70 लाख रुपए जीते।
मामला केरल के कोल्लम जिले के मैनागपल्ली का है। यहां पुकुंजू ने 12 अक्टूबर को एक लॉटरी टिकट खरीदी थी, जिसमें 70 लाख रुपये का पहला पुरस्कार था। जब वह मछली लेने जा रहा था। दोपहर में जब वह घर लौटा तो उसे पता चला कि बैंक ने उसके घर के संबंध में कुर्की का नोटिस भेजा था, क्योंकि वह लगभग 9 लाख रुपये कर्ज नहीं चुका पाया था।
मछली विक्रेता की पत्नी ने कहा, ‘बैंक से नोटिस मिलने के बाद हम निराशा में थे। मेरी समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करना है। अपनी संपत्ति बेचनी है या नहीं।’ लेकिन किस्मत ने हमारे परिवार पर सही समय खुशियां लौटा दीं, क्योंकि नोटिस मिलने के कुछ घंटों के भीतर जब लॉटरी की विजेता संख्या की घोषणा की गई, तो वह प्रथम पुरस्कार के विजेता थे। कुछ घंटे पहले कर्ज में डूबा शख्स अब करोड़पति हो गया है।
लॉटरी निकलने के बाद पुकुंजू की पत्नी ने कहा कि वे पहले अपने सभी कर्ज चुकाएंगे और फिर सुनिश्चित करेंगे कि उनके बच्चों को एक अच्छी शिक्षा मिले ताकि वे जीवन में एक अच्छे स्तर तक पहुंच सकें।
पुकुंजू ने आठ साल पहले लिया था बैंक से लोन
बता दें, पुकुंजू ने करीब आठ साल पहले घर बनाने के लिए कॉर्पोरेशन बैंक से 7.45 लाख रुपए का कर्ज लिया था। तब से वो बैंक का कर्ज चुकाने के लिए अथक परिश्रम कर रहा था, लेकिन उसके बावजूद भी कर्ज नहीं चुका पा रहा था। पुकुंजू पर अब ब्याज समेत कर्ज का कुल रुपए 12 लाख के करीब हो गया था। जिसको लेकर पुकुंजू और उसकी पत्नी काफी परेशान रहते थे। उनको लगता था कि संपत्ति बेचकर ही बैंक के कर्ज को चुकाया जा सकता है, लेकिन बैंक से कुर्की का नोटिस मिलने के चंद घंटे बाद ही पुकुंजू ने राज्य सरकार की अक्षय लॉटरी का पुरस्कार जीता, जिसके बाद उनके परिवार की किस्मत बदल गई।