केरल के बीजेपी नेता ने एक प्रतिष्ठित मलयालम लेखक को धमकी दी है कि उसे पीटा जाएगा अगर उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में आपत्तिजनक कॉमेंट किए। भाजपा नेता ने लेखक के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है। पॉल ज़कारिया केरल के रहने वाले मशहूर लघु कथा लेखक और उपन्यासकार हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर पालक्कड जिले में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को हत्यारा कहा था।
बताया गया कि पॉल ज़कारिया मशहूर लेखक और कार्टूनिस्ट ओवी विजयन के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कथित तौर पर ये भी कहा कि विजयन के मन में नर्म हिंदुत्व के लिए जगह है। जबकि इस बात का मंच पर मौजूद विजयन के परिवार ने विरोध किया था। ज़कारिया के कॉमेन्ट में भाजपा के राज्य सचिव बी गोपालकृष्णन के क्रोध को भड़का दिया है। गोपालकृष्णन ने लेखक को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का मजाक उड़ाना ऐसे ही जारी रखा तो पार्टी कार्यकर्ता उन्हें पीट भी सकते हैं।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए गोपालकृष्णन ने कहा,”हम उन्हें पीटने से पहले चेतावनी देना चाहते हैं अगर उन्होंने आगे से पीएम को गालियां दीं, वह मार खा जाएंगे। ज़कारिया विशुद्ध रूप से सांप्रदायिक व्यक्ति है। वह मलयालम साहित्य का कलंक है।” पश्चिमी त्रिशूर के पुलिस स्टेशन ने पुष्टि की है कि गोपालकृष्णन ने लेखक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामला प्राथमिक जांच के बाद ही दर्ज किया जाएगा।