केरल भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष और तिरुवनंतपुरम नगर निगम की पार्षद आर श्रीलेखा ने दिसंबर 2025 में हुए स्थानीय निकाय चुनाव के बाद बड़ा दावा किया है। श्रीलेखा ने सोमवार को कहा कि चुनाव से पहले उन्हें यह आश्वासन दिया गया था कि उन्हें केरल की राजधानी की पहली भाजपा महापौर बनाया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि आखिरी समय में हालात बदल गए।

केरल में दिसंबर में हुए स्थानीय निकाय चुनावों से पहले पूर्व पुलिस प्रमुख श्रीलेखा को तिरुवनंतपुरम में पार्टी के चेहरे के रूप में पेश किया गया था। श्रीलेखा ने कहा कि उन्हें मेयर बनाए जाने का आश्वासन मिलने के बाद ही उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए सहमति दी थी। इन चुनावों में भाजपा को तिरुवनंतपुरम में ऐतिहासिक जीत मिली, जिसके बाद पार्टी के राज्य सचिव वीवी राजेश (जो 2020 से पार्षद हैं) केरल में किसी नगर निगम के पहले भाजपा महापौर बने।

मुझे लगा कि मैं नगर निगम में पार्टी का चेहरा हूं- श्रीलेखा

श्रीलेखा ने कहा, “मैं चुनाव लड़ने को लेकर अनिच्छुक थी लेकिन महापौर बनाए जाने के आश्वासन के बाद मैंने सहमति दे दी। मुझे लगा कि मैं नगर निगम में पार्टी का चेहरा हूं। मैं भाजपा की राज्य उपाध्यक्ष भी हूं, जिसे सभी उम्मीदवारों के लिए काम करना होता है। मुझे 10 उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने का दायित्व सौंपा गया था।” उन्होंने आगे कहा, “पार्टी नेतृत्व ने कहा कि मैं नगर निगम चुनावों में पार्टी का चेहरा हूं और मुझे टीवी चैनलों के सामने इसी तरह पेश किया गया। हालांकि, आखिरी समय में किसी कारणवश हालात बदल गए।”

पढ़ें- सीएम की कुर्सी पर ‘खतरे’ के बीच ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे सिद्धारमैया

आर श्रीलेखा ने कहा कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का मानना ​​हो सकता है कि राजेश महापौर के रूप में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने कहा, “मैं नेतृत्व के फैसले को स्वीकार करती हूं और इस पर उनसे बहस नहीं करूंगी। मैं इस फैसले के विरोध में पद नहीं छोड़ सकती। मुझे वोट देने वाले लोग हैं इसलिए मैंने पांच साल के लिए पार्षद के रूप में बने रहने का फैसला किया है। मैं विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगी।” गौरतलब है कि केरल में विधानसभा चुनाव साल 2026 के अंत में होंगे।

इन बयानों से विवाद खड़ा होने के बाद, श्रीलेखा ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि उन्हें पार्टी कार्यकर्ता होने पर गर्व है। उन्होंने कहा, “मुझे कोई नाराजगी नहीं है। मुझे भाजपा जैसी महान पार्टी में काम करने पर गर्व है। मैं एक गर्वित पार्टी कार्यकर्ता, एक खुश वार्ड पार्षद और एक समर्पित लोक सेवक हूं।”

पढ़ें- बैठक के दौरान भाजपा विधायक को आया हार्ट अटैक, मौत