3.5 करोड़ रुपये की एक डकैत के मामले में केरल पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कुछ नेताओं को नोटिस दिया है। विधानसभा चुनाव से ठीक तीन दिन पहले 3 अप्रैल को त्रिशूर- कोची हाईवे पर 3.5 करोड़ रुपये की डकैती हुई थी। पुलिस इस मामले में भाजपा नेताओं से पूछताछ करना चाहती है।
सत्तारूढ़ वाम मोर्चा ने आरोप लगाया था कि लूटपाट स्थानीय भाजपा नेताओं द्वारा “अप्रयुक्त चुनावी धन साझा करने” के लिए एक खुद रची गई थी। त्रिशूर पुलिस के सूत्रों के अनुसार, अपराध शाखा ने शनिवार को भाजपा के राज्य महासचिव (संगठन) और आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक एम गणेशन और भाजपा के राज्य कार्यालय सचिव जी गिरीशन को नोटिस जारी किया। दोनों को रविवार को जांच दल के समक्ष पेश होने को कहा गया है।
पुलिस ने शनिवार को त्रिशूर और कोच्चि के बीच राजमार्ग पर हुई डकैती के सिलसिले में त्रिशूर के तीन भाजपा नेता, जिला महासचिव के आर हरी, केंद्रीय क्षेत्रीय सचिव काशीनाथन और जिला कोषाध्यक्ष सुजय सेनान से पूछताछ की।
हालांकि, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने कहा कि इस घटना से पार्टी का कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा, “मामले को बीजेपी से जोड़ने की कोशिश की जा रही है। न तो भाजपा और न ही एनडीए के पास अवैध फ़ंड हैं। केरल चुनाव में हमने सिर्फ डिजिटल लेनदेन किया है। भाजपा नेताओं से पूछताछ महज एक ड्रामा है।”
सुरेंद्रन ने कहा “पुलिस का कहना है कि गिरोह ने 3.5 करोड़ रुपये लूटे थे, लेकिन वे अभी तक लूटे गए पैसों का पता नहीं लगा पाई है। बीजेपी को बदनाम करने की पुलिस की साजिश कामयाब नहीं होगा। भाजपा ने इस चुनाव में अवैध धन का इस्तेमाल नहीं किया।
7 अप्रैल को मतदान के एक दिन बाद स्थानीय पुलिस के पास दर्ज़ की गई शिकायत में कार चालक ने बताया कि पैसा कोझीकोड के व्यवसायी और आरएसएस कार्यकर्ता एके धर्मराजन का है। धर्मराजन ने दावा किया कि उन्हें राज्य भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व नेता सुनील नाइक से पैसा मिला था।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि राज्य के भाजपा नेताओं को फंड की मूवमेंट के बारे में पता था। उन्होंने बताया कि जिन तीन जिला स्तरीय भाजपा नेताओं से शनिवार को पूछताछ की गई, उन्होंने राज्य के नेताओं के खिलाफ बयान दिए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा “पैसा कहा से आया इसके साथ-साथ पैसा कहा जा रहा था इसके बारे में भी हम पता लगा रहे हैं। पैसों का सोर्स क्या है इसका पता लगाने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं सहित और भी कई नेताओं से पूछताछ की जाएगी।”