Keoti Assembly Election Result 2025: केवटी विधानसभा सीट दरभंगा जिले में आती है। इस सीट से बीजेपी के मुरारी मोहन झा, राजद के फराज फातमी, जन सुराज पार्टी के बिल्टू सहनी चुनाव लड़ रहे थे। अब इसके रिजल्ट सामने आ गए हैं, जिसमें बीजेपी के मुरारी मोहन झा ने राजद के फराज को हराया है।

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने 202 सीटें जीती हैं, जबकि महागठबंधन को सिर्फ 35 सीटें मिली हैं। 

यह भी पढ़ें: Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार में NDA या महागठबंधन कौन मारेगा बाजी? वोटों की गिनती आज

पार्टी का नामउम्मीदवार का नामचुनाव परिणाममिले वोट
बीजेपीमुरारी मोहन झाजीत89123 
राजदफराज फातमीहार81818 
जन सुराज पार्टीबिल्टू सहनीहार4816 

बिहार में दो चरणों में- 6 और 11 नवंबर को वोटिंग हुई थी।

पिछले कुछ चुनाव नतीजों की बात करें तो 2020 के विधानसभा चुनाव में यहां से भाजपा के मुरारी मोहन झा ने राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी को हराया था। 2015 में इस सीट से राजद के फराज फातमी विधायक बने। फराज फातमी ने भाजपा के अशोक कुमार यादव को लगभग 8 हजार वोटों से शिकस्त दी थी।

2010 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के अशोक कुमार यादव राजद के फराज फातमी को हराकर विधानसभा पहुंचे थे।

केवटी विधानसभा सीट में केवटी सामुदायिक विकास खंड, अरई बिरदीपुर, बनौली, भारती, भरहुल्ली, हरिहरपुर पूर्व, हरिहरपुर पश्चिम, हरपुर, माधोपुर बसतवाड़ा, कालीगांव आदि ग्राम पंचायत आती हैं।

यह भी पढ़ें: आज की ताजा खबर, Hindi News, हिंदी न्यूज़ लाइव, 14 नवंबर 2025 LIVE: आज आएंगे बिहार चुनाव के नतीजे, नीतीश-तेजस्वी के बीच ताज की लड़ाई

केवटी में पिछले दो विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल कौन जीता कौन हारा
2015फराज फातमीअशोक कुमार यादव
2020मुरारी मोहन झाअब्दुल बारी सिद्दीकी