उत्‍तर प्रदेश में तिरंगा शाखा शुरू करने के आम आदमी पार्टी के ऐलान पर बीजेपी नेता प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ के नागपुर स्थित मुख्‍यालय जाने की सलाह दी है, ताकि वह राष्‍ट्रवाद को अच्‍छे से सीख सकें।

प्रवेश वर्मा ने कहा, “मैं केजरीवाल जी को झंडेवालां (दिल्ली में) और नागपुर में आरएसएस के कार्यालय का दौरा करने और राष्ट्रवाद के बारे में जानने के लिए तीन साल के पाठ्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित करता हूं।”

बीजेपी नेता ने आगे कहा, “राष्ट्रवाद हमारे दिल और दिमाग में होना चाहिए। हम जानते हैं कि वह (केजरीवाल) कितने बड़े राष्ट्रवादी हैं। वह सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हैं और कश्मीर फाइल्स का विरोध करते हैं। उन दंगों का क्‍या जो दिल्ली और पटियाला में उनके सरकारों के शासन में हुए हैं?”

पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने शनिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तर्ज पर यूपी में ये तिरंगा शाखाएं चलाएगी। राज्यसभा सांसद ने कहा कि AAP का इरादा भाजपा की “फूट डालो और राज करो” की नीति के बारे में लोगों को बताएगी। उन्‍होंने बताया कि AAP यूपी के लोगों को शिक्षित करने के लिए 10,000 तिरंगा शाखाएं खोलने जा रही हैं।

संजय सिंह ने आगे कहा कि यूपी और देश के लोगों को भाजपा की विभाजनकारी नीतियों के बारे में शिक्षित करना होगा, इसके लिए पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में तिरंगा शाखाएं शुरू करेगी और AAP की इन शाखाओं का सीधा मुकाबला आरएसएस की शाखाओं से होगा। AAP की शाखाओं के गठन का कार्य अगले छह महीनों में पूरा कर लिया जाएगा।

संजय सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी इन तिरंगा शाखाओं में एक जुलाई से 10,000 प्रमुखों की नियुक्ति शुरू करेगी।