CAA Protest: राजस्थान के उदपुर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से कश्मीरी छात्र को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर कथित रूप से पुलिस ने पूछताछ के लिए उठा लिया। बता दें कि इस पोस्ट के बाद कॉलेज के कुछ छात्रों द्वारा कश्मीरी छात्र पर मांफी मांगने के लिए दबाव डाला गया। छात्र का नाम मुदस्सिर लोन बताया जा रहा है। गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे है। इस एक्ट का विरोध यूनिवर्सिटी- कॉलेजों में ज्यादा हो रहा है।

स्टेटस पर माफी मांगने की मांग: दरअसल, उदयपुर के एस एस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में बीटेक के तीसरे वर्ष के छात्र मुदस्सिर लोन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ एक स्टेटस अपडेट किया गया था। कॉलेज के सीनियर इमरान मंजूर ने बताया कि कुछ छात्र इस स्टेटस से नाराज होकर माफी मांगने की मांग करने लगे। लेकिन लोन ने माफी मांगने से इनकार कर दिया।

Hindi News Today, 19 December 2019 LIVE Updates: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

छात्र से बंद कमरे में पूछताछ की गई: इमरान ने आगे बताया कि जब बुधवार (18 दिसंबर) की शाम वह कॉलेज से बाहर गया तो कुछ छात्रों ने उसे पकड़ लिया और माफी मांगने के लिए जबरदस्ती करने लगे। लेकिन मुदस्सिर ने माफी मांगने से इनकार कर दिया। इसके बाद छात्रों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इस घटना के बाद लोन को वार्डन एक कमरे में लेकर गया जहां स्थानीय पुलिस और एमडी ने उसके साथ पूछताछ किया। इसके बाद छात्र  को पुलिस हथकड़ी लगाकर अपने साथ ले गई।

जांच के बाद छोड़ा गया: उदयपुर के एसपी सी. सी. बिश्नोई ने बताया कि छात्र को जांच के थाने लाया गया था। लेकिन उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है और उसे जांच के बाद छोड़ दिया गया है। कॉलेज के एमडी अभय सिंघवी ने कॉल का जवाब नहीं दिया।