सुरक्षाबलों की कार्रवाई में पत्थरबाजों की मौत के खिलाफ कश्मीर घाटी से लेकर पाकिस्तान तक हंगामा जारी रहा। अलगाववादियों ने तीन दिनों की हड़ताल का आह्वान कर रखा है। इसके मद्देनजर पुलवामा और श्रीनगर कई हिस्सों में एहतियातन धारा 144 लगा दी गई। श्रीनगर में प्रदर्शन कर रहे पूर्व विधायक शेख अब्दुल राशिद को हिरासत में ले लिया गया। उधर, पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों- हाफिज सईद और सैयद सलाहुद्दीन ने वीडियो जारी कर कश्मीरी अवाम के उन्माद को भड़काने की कोशिश की है। भारत के विरोध में आग उगलने वाले इस वीडियो को लेकर खुफिया एजंसियों के इनपुट पर सुरक्षाबलों को सतर्क किया गया है।

सैयद सलाहुद्दीन ने पाकिस्तान पर दबाव डाला है कि वह भारत से बातचीत न करे। पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में उठाने का बयान दिया है। इस पर प्रतिक्रिया जताते हुए भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान से द्विपक्षीय बातचीत होगी, लेकिन तभी होगी जब वह आतंकियों का साथ देना छोड़ेगा। पुलवामा के सिर्नू में शनिवार को सुरक्षाबलों की कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए थे। इस कार्रवाई के बाद पत्थरबाजों ने मौके पर जमा होकर सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया। हिंसक संघर्ष में सुरक्षाबलों के हाथों सात प्रदर्शनकारी मारे गए। इस घटना की तीखी प्रतिक्रिया हुई। कश्मीर के अलगाववादी संगठनों ने घाटी में तीन दिनों के बंद का एलान किया। वहां के राजनीतिक दलों- पीडीपी व नेशनल कांफ्रेंस ने भी तीखी प्रतिक्रियाएं जताई हैं। इस कांड के बहाने पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी सरगना खुलकर सामने आए हैं। खुफिया एजंसियों को मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का वीडियो मिला है, जिसमें वह कश्मीरी युवकों को भड़काते हुए भारत के विरोध में आग उगल रहा है। उसने युवकों को सुरक्षाबलों पर हमले तेज करने के लिए उकसाया है। उसने पाकिस्तान की इमरान सरकार से मांग की है कि वह कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र संघ में उठाए।

दूसरी ओर, हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी सरगना सैयद सलाहुद्दीन ने बयान जारी कर कहा है कि कश्मीर मुद्दे पर बातचीत बंद कर पाकिस्तान को चाहिए कि वह भारत के खिलाफ सीधी कार्रवाई करे। उसने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद में आतंकी संगठनों की बैठक बुलाई। इस बीच, कश्मीर में पुलवामा जिले और श्रीनगर के छह पुलिस थाने के तहत आने वाले इलाकों में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत पाबंदियां लागू की गई हैं। अधिकारियों के मुताबिक, शहर के नौहट्टा, खानयार, रैनावारी, सफाकदाल, एम आर गंज और मैसुमा पुलिस थाना क्षेत्रों में धारा 144 लगाई गई। अलगाववादियों की हड़ताल के कारण दुकानें, पेट्रोल पंप और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं। संवेदनशील स्थानों पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। श्रीनगर समेत घाटी के ज्यादातर हिस्सों में हाई स्पीड मोबाइल इंटरनेट बंद है। उधर, लैनगेट विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक अपनी आवामी इत्तेहाद पार्टी (एआइपी) के समर्थकों के साथ यहां शहर के जवाहर नगर इलाके में अपने सरकारी आवास के समीप एकत्रित हुए और सोनवार में ‘भारत व पाकिस्तान के संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह’ के स्थानीय कार्यालय की ओर मार्च निकाला।