उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने 22 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया । इन अधिकारियों की सूची में कासगंज के एसपी अशोक कुमार का भी नाम शामिल है। एसपी अशोक कुमार का तबादला सीएम योगी के आदेश (अधिकारियों को सुबह 9 बजे ऑफिस पहुंचना होगा) पर टिप्पणी करने के मामले में हुई कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में एसपी अशोक का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे सीएम के आदेश को गलत बताते हुए कहते दिख रहे थे। फिलहाल अब उन्हें पीएसी नौ बटालियन मुरादाबाद का सेनानायक बनाया गया है।
National Hindi News, 01 July 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
क्या है वायरल वीडियो में: आईपीएस अशोक कुमार का एक वीडियो कथित रूप से वायरल हुआ था जिसमें वह कहते हुए नजर आये थे कि प्रत्येक दिन सुबह 9 बजे ऑफिस आना एक टॉर्चर है। उन्होंने कहा कि यह पुलिस पर नहीं लागू होना चाहिए। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में सभी सरकारी अफसरों को सुबह नौ बजे ऑफिस पहुंचकर जनसुनवाई का आदेश दिया था।
बताया जा रहा है कि एसपी के इस बयान पर डीजीपी ने भी संज्ञान लिया है। मामले में अशोक कुमार से स्पष्टीकरण मांगा गया था। इस घटनाक्रम के बाद एसपी ने अपनी सफाई में कहा था कि सीएम के निर्देश पर कोई सवाल नहीं किया जा सकता, हमें सरकारी नौकर होने के नाते उनका पालन करना है। उन्होंने वीडियो में छेड़छाड़ की बात कही थी। फिलहाल कासगंज के एसपी अशोक कुमार को राज्य सशस्त्र कांस्टेबुलरी मुरादाबाद की 9वीं बटालियन की कमान सौंपी गई है।