कर्नाटक में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान गैस सिलिंडर फटने से एक मां और उसकी पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। वारदात स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धमाका बेंगलुरु के बाहरी इलाके में शाम करीब 5 बजे हुआ जब एक कार स्टंट की शूटिंग होने वाली थी। मृतक महिला की पहचान सुमन बानू (28) के रूप में की गई है। घटना में सुमन की बेटी आएगा बानू (5) की मौत हो गई। घटना के वक्त मृतक का परिवार फिल्म ‘रानम’ की शूटिंग देख रहा था, जब सिलेंडर और उसकी धातु के कवर धमाके के साथ दोनों के शरीर में धंस गए। घटना में सुमन की तीन वर्षीय बेटी को भी गंभीर चोटें आई है, जिसे स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। धमाके में एक अन्य महिला भी घायल हुई है।

मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि महिला की अभी पहचान नहीं की जा सकी है। डीसीपी नॉर्थ-ईस्ट काला कृष्णास्वामी ने बताया, ‘पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची तब फिल्म के क्रूर मेंबर्स में से वहां कोई मौजूद नहीं था। क्रू मेंबर्स के पास बेंगलुरु औद्योगिक क्षेत्र की सड़क पर शूटिंग करने के लिए आवश्यक अनुमति नहीं थी। हम उनकी तलाश कर रहे हैं। हम गैर इरादातन हत्या का मामला दर्ज करेंगे।’

[bc_video video_id=”6019932246001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

बता दें कि फिल्म की करीब 80 फीसदी शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म में मुख्य भूमिका में चिरू सरजा और चेतन हैं और इसका निर्देशन वी समुंद्र कर रहे हैं। गौरतलब है कि नवंबर 2016 में, स्टंट कलाकार अनिल और उदय शहर के बाहरी इलाके में एक झील में डूब गए। तब फिल्म ‘मस्तीगुड़ी’ की शूटिंग चल रही थी। दोनों को हेलीकॉप्टर से कूदने के लिए कहा गया था, हालांकि वे तैरना नहीं जानते थे।